नई दिल्ली:राजधानी में बुधवार सुबह कई इलाकों में हुई हल्की बूंदाबांदी हुई. वहीं मंगलवार को बारिश हुई और कई इलाकों में आसमान में दिनभर बादल छाए रहे और लोगों को सूरज की तपन से राहत मिली. बुधवार सुबह दिल्ली का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 35.01 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
बारिश की संभावना:मौसम के अनुसार बुधवार को बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट होगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. इससे पहले मंगलवार को अधिकतम तापमान 35.12 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं हवा में नमी 46 प्रतिशत दर्ज की गई.
एक्यूआई पर एक नजर: केंद्रीय प्रदूषण एम नियंत्रण के अनुसार, दिल्ली में बुधवार सुबह 7:30 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 75 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 59, गुरुग्राम में 71, गाजियाबाद में 80, ग्रेटर नोएडा में 123 और नोएडा में एक्यूआई 72 दर्ज किया गया है. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो बुधवार को चांदनी चौक में 176, आनंद विहार में 120, मुंडका में 114, वजीरपुर में 109, अलीपुर में 45 और शादीपुर में एक्यूआई 69 दर्ज किया गया.