नई दिल्ली:कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या से आक्रोशित डॉक्टरों ने बुधवार को दिल्ली एम्स के बाहर कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च में अस्पताल के सीनियर फैकल्टी डॉक्टर भी शामिल हुए. तमाम डॉक्टरों की एक ही मांग है कि जल्द से जल्द महिला डॉक्टर को न्याय मिले और केंद्र सरकार डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए विधेयक लाए.
महिला डॉक्टर के रेप और हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया (ETV BHARAT) एम्स अस्पताल के आरडीए प्रेसिडेंट डॉक्टर इंद्र शेखर प्रसाद ने बताया कि, बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से कैंडल मार्च निकाला गया है. जो लोग इस घटना के बाद सोए हुए हैं, उनको जगाने के लिए यह प्रदर्शन है कि अब भी हम पीछे नहीं हटे हैं. हमारी पश्चिम बंगाल की सीएम से दरखास्त है कि जो भी जांच चल रही है उसमें सहयोग करें. उन्होंने अभी एंटी रेप बिल बनाया है हम उसकी सरहाना करते हैं लेकिन जब तक अपराधी अरेस्ट नहीं होगा वह एक्ट किसी योग्य नहीं है.
यह भी पढ़ें- कोर्ट के बाहर संदीप घोष को जड़ा थप्पड़, भीड़ ने लगाए चोर-चोर के नारे, बंगाल सरकार ने भी लिया एक्शन
वहीं, इंडियन फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन ( IFTU) ने माया पुरी इंडस्ट्रियल एरिया फेस 1 में कोलकाता पीड़िता के दोषियों को जलसे जल्द सजा देने की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला और सरकार से इस मामले में न्याय देने की मांग के साथ इस वीभत्स घटना के सभी दोषियों का नाम उजागर करने और उन्हें सजा देना सुनिश्चित करने की मांग की इसके अलावा दिल्ली ही नहीं देश के अलग अलग हिस्सों में कार्यस्थलो पर महिलाओं की सुरक्षा की भी मांग की. इस दौरान काफी संख्या में मजदूरों ने मानव श्रृंखला बनाया और मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें- आरजी कर के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष ने भ्रष्टाचार मामले में CBI जांच के खिलाफ SC का दरवाजा खटखटाया