दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के एडिशनल मुख्य सचिव मनीष गुप्ता का ट्रांसफर, अरुणाचल प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी बने - IAS Manish Kumar Gupta transferred

Delhi Additional CS Manish Kumar appointed Chief Secretary of Arunachal Pradesh: दिल्ली के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी मनीष कुमार गुप्ता का अरुणाचल प्रदेश ट्रांसफर किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें अरुणाचल प्रदेश का नया चीफ सेक्रेटरी नियुक्त किया है.

दिल्ली के एडिशनल मुख्य सचिव मनीष कुमार गुप्ता का ट्रांसफर
दिल्ली के एडिशनल मुख्य सचिव मनीष कुमार गुप्ता का ट्रांसफर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 5, 2024, 4:51 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के नए चीफ सेक्रेटरी धर्मेंद्र ने एक सितंबर को अपना पदभार संभाल लिया है. वहीं, अब केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर दिल्ली सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी मनीष कुमार गुप्ता को अरुणाचल प्रदेश का नया चीफ सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. एजीएमयूटी कैडर के 1991 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी मनीष गुप्ता वर्तमान में दिल्ली सरकार के करीब सात विभागों की जिम्मेदारी बतौर एडिशनल सीएस के तौर पर संभाल रहे थे.

गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में सीनियर आईएएस अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता को दिल्ली से अरुणाचल प्रदेश ट्रांसफर किया गया है. उन्हें अरुणाचल प्रदेश का नया चीफ सेक्रेटरी तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया गया है. मनीष गुप्ता वर्तमान में दिल्ली सरकार के लैंड एंड बिल्डिंग, रिवेन्यू, होम, इंडस्ट्रीज, लेबर, ड्यूसिब, शहरी विकास और शाहजहानाबाद पुनर्विकास कॉरपोरेशन की जिम्मेदारी एडिशनल चीफ सेफ्टी के रूप में संभाले हुए थे. अब उनके अरुणाचल प्रदेश ट्रांसफर होने के बाद इन विभागों की जिम्मेदारी किसी दूसरे अधिकारियों को दी जाएगी.

दिल्ली के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनीष कुमार अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव नियुक्त (ETV BHARAT)

आईएएस सज्जन सिंह यादव का भी थे रेस में: दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी के दावेदारों में मनीष कुमार गुप्ता का भी नाम सशक्त माना जा रहा था, लेकिन 1989 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी और अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव धर्मेंद्र को दिल्ली की जिम्मेदारी दी गई. इसके बाद से ही मनीष कुमार गुप्ता का नाम अरुणाचल प्रदेश के नए चीफ सेक्रेटरी के रूप में चर्चाओं में आ गया था. हालांकि, इस दावेदारी में 1995 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी सज्जन सिंह यादव का भी नाम था. लेकिन, अब गृह मंत्रालय ने मनीष कुमार गुप्ता को इसकी जिम्मेदारी सौंप दी है.

बड़े लेवल पर और अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग की संभावना:चर्चा यह भी है कि आने वाले दिनों में दिल्ली सरकार में बड़े लेवल पर और अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग होने की संभावना है. सूत्र बताते हैं कि एसएस यादव को आने वाले दिनों में केंद्र से दिल्ली ट्रांसफर किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details