बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसा दुखद, मांझी बोले- 'सरकार लोगों को मुआवजा तो दे रही है' - JITAN RAM MANTRI ATTACK LALU YADAV

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को दुखद को बताया है. उन्होंने कहा कि आपाधापी में हादसा हुआ है.

गया में एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी
गया में एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 16, 2025, 4:59 PM IST

गया: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने के दौरान घटना को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दुखद बताया है. उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभस्नान के लिए लोग जा रहे थे इसी में आपाधापी के कारण यह घटना घटी है. यह घटना बहुत ही दुखद है. योगी सरकार ने अच्छी व्यवस्था की है. वहां पर 50 से 52 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं. इन दिनों भीड़ बढ़ी हुई है.

महाकुंभ में पहले जाने के चक्कर में हुआ हादसा:उन्होंने कहा कि महाकुंभ में पहले जाने के चक्कर में आपाधापी में इस तरह की घटना घट गई है और सरकार लोगों के मुआवजा दे रही है. राजद सुप्रीमो लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वे पहले टीका नहीं लगते थे, लेकिन अब टीका लगाने लगे हैं. जिस तरह से चारधाम का महत्व है, उसी तरह से जहां नदियों का संगम है, वहां भी स्नान करने का अपना महत्व है.

चुनाव आने वाला है लालू यादव तैयार रहे:रेल मंत्री से इस्तीफा मांगने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो हारता है, वह इसी तरह की बात करता है. कहता है कि आकर फारिया लो. लालू यादव अब तैयार रहे. जल्द ही चुनाव होने वाला है. उसमें उन्हें समझ में आ जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी विगत चुनाव में उन लोगों की क्या स्थिति है? यह किसी से छिपी हुई नहीं है. बहुत जल्द इस चुनाव में भी उन्हें पता चल जाएगा.

"प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए लोग जा रहे थे. इसी में आपाधापी के कारण दिल्ली में यह घटना घटी है. यह घटना बहुत ही दुखद है. लालू यादव हारे हुए हैं. वे इसी तरह की बात करते हैं. जहां तक फरियाने की बात है तो बिहार विधानसभा चुनाव में उन्हें समझ में आ जाएगा."-जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details