हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डीएलएड परीक्षा परिणाम घोषित: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं अभ्यर्थी - DElEd Exam Result - DELED EXAM RESULT

DElEd Exam Result: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को डीएलएड प्रवेश वर्ष 2019-21, 2020-22, 2021-23 व 2022-24 प्रथम वर्ष तथा प्रवेश वर्ष 2019-21, 2020-22 व 2021-23 द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है.

HARYANA SCHOOL EDUCATION BOARD
HARYANA SCHOOL EDUCATION BOARD (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 23, 2024, 7:36 AM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को डीएलएड प्रवेश वर्ष 2019-21, 2020-22, 2021-23 व 2022-24 प्रथम वर्ष तथा प्रवेश वर्ष 2019-21, 2020-22 व 2021-23 द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है. संबन्धित छात्र-अध्यापक अपना परीक्षा परिणाम हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं. परीक्षा परिणाम की जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव ने दी.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव ने बताया कि फरवरी मार्च-2024 में आयोजित हुई डीएलएड परीक्षा परीक्षा में प्रदेशभर में कुल 10 हजार 853 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए. डीएलएड प्रवेश वर्ष 2019-21 प्रथम वर्ष में 12 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, जिनमें से 9 उत्तीर्ण रहे. जिनकी पास प्रतिशतता 75.00 रही है. उन्होंने बताया कि डीएलएड प्रवेश वर्ष 2019-21 द्वितीय वर्ष की परीक्षा में 30 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 23 उत्तीर्ण रहे, जिनकी पास प्रतिशतता 76.67 रही.

बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं रिजल्ट: बोर्ड अध्यक्ष वीपी यादव ने बताया कि डीएलएड प्रवेश वर्ष 2020-22 प्रथम वर्ष में 56 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 48 उत्तीर्ण रहे. जिनकी पास प्रतिशतता 85.71 रही है. डीएलएड प्रवेश वर्ष 2020-22 द्वितीय वर्ष की परीक्षा में 140 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 105 उत्तीर्ण रहे, जिनकी पास प्रतिशतता 75.00 रही है. डीएलएड की प्रवेश वर्ष 2021-23 की प्रथम वर्ष की परीक्षा में 1129 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 654 उत्तीर्ण रहे, जिनकी पास प्रतिशतता 57.93 रही है.

20 दिन के अंदर कर सकते हैं रिचेकिंग की अपील: इसी प्रकार 2021-23 द्वितीय वर्ष की परीक्षा में 2435 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, जिनमें से 1632 उत्तीर्ण रहे, जिनकी पास प्रतिशतता 67.02 रही है. प्रवेश वर्ष 2022-24 प्रथम वर्ष की में 7 हजार 49 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, जिनमें से 4826 उत्तीर्ण रहे, जिनकी पास प्रतिशतता 68.46 रही है. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो छात्र-अध्यापक अपनी उत्तर पुस्तिका की पुन: जांच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं, वे परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक निर्धारित शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित: बेटियों ने मारी बाजी, 95.22 फीसदी रहा परिणाम, ऐसे करें चेक - Haryana 10th Board Result

ABOUT THE AUTHOR

...view details