छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डीएलएड परीक्षा 2024-25, आवेदन और नामांकन प्रक्रिया शुरू, जानिए डिटेल्स - डीएलएड परीक्षा

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने तारीखों की घोषणा की है.

application and enrollment process
डीएलएड परीक्षा 2024 और 25 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 10, 2025, 5:32 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए डीएलएड यानी डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के नामांकन और परीक्षा आवेदन प्रक्रिया की तारीख का ऐलान कर दिया है. डीएलएड के फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर के स्टूडेंट्स को अपने आवेदन ऑनलाइन भरने होंगे.

स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण जानकारी: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने नामांकन और आवेदन प्रक्रिया को समयबद्ध और सुचारू बनाने के लिए अहम तारीखों की लिस्ट जारी की है. छात्रों से कहा गया है कि वो आवेदन फॉर्म भरने से पहले पूरी प्रक्रिया को अच्छे से पढ़ लें. 3 फरवरी से 18 फरवरी तक नामांकन फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा करने की तारीख है.

⦁ प्रथम वर्ष के परीक्षार्थी ग्राह्यता/नामांकन (Eligibility/Nomination) के लिए ऑनलाइन 10 से 31 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

⦁ परीक्षार्थी 3 से 18 फरवरी 2025 तक मंडल में नामांकन फार्म की हार्ड कॉपी जमा कर सकेंगे.

⦁ प्रथम और द्वितीय वर्ष की मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 03 से 20 मार्च 2025 तक आवेदन किया जाएगा. आवेदन फार्म की हार्ड कॉपी 21 से 28 मार्च 2025 तक मण्डल में जमा कर सकेंगे.

⦁ देरी से परीक्षा की हार्ड कॉपी जमा करने पर विलंब शुल्क 1540 रुपए प्रति परीक्षा की दर से आवेदन 01 से 09 अप्रैल 2025 तक जमा किया जा सकता है.

सैनिक स्कूल अंबिकापुर, प्रयास आवासीय विद्यालय कोंडागांव में एडमिशन, जानिए कैसे करें आवेदन
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025: 6वीं और 9वीं एंट्रेंस एग्जाम के लिए ऐसे करें अप्लाई
नेशनल ऐजुकेशन पॉलिसी के तहत UGC ने क्या किए बदलाव? पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन से पहले जानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details