कैनाल नहर पर पुल निर्माण में देरी से लोग परेशान (Etv Bharat) नई दिल्ली:दिल्ली के बदरपुर इलाके के मीठापुर चौक पर आगरा कैनाल नहर पर पुल का निर्माण चल रहा है. जिसकी वजह से पुल की यातायात व्यवस्था वन-वे हो गई है. जिसके कारण प्रतिदिन यहां घंटों जाम लगा रहता है. जिससे क्षेत्रवासियों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि पूल के निर्माण को 1 वर्ष से ज्यादा समय बीत चुका है. बावजूद इसके निर्माण अभी तक पूरा नहीं किया जा सकता है. लोगों का कहना है कि पुल के निर्माण को जल्द से जल्द निर्माण पूरा किया जाए. ताकि क्षेत्रवासियों को घंटों जाम में फंसने से निजात मिल सके.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के तुगलकाबाद में बारिश के बाद स्कूल के बाहर पानी भरा, बच्चे हो रहे परेशान
इस बार में आप नेता और पूर्व विधायक राम सिंह ने बताया कि मीठापुर आगरा कैनाल नहर पर बन रहे पुल के निर्माण में 8 महीने की देरी हो गई है. इस पुल को एक साल में बनना था. लेकिन इसके निर्माण में 18 से 20 महीने का समय हो गया है. पुल के निर्माण के कारण ट्रैफिक को वन वे किया गया है जिसके कारण प्रतिदिन यहां भीषण जाम लगता है. जिससे घंटों लोगों को जाम में फंसना पड़ता है. काम पर जाने वाले लोगों को काफी परेशान होना पड़ता है.
बता दें दिल्ली के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के मीठापुर चौक के पास आगरा कैनाल नहर पर पुल का निर्माण कराया जा रहा है. इस पुल पर लाखों की आबादी निर्भर है, जिसमें दिल्ली के साथ ही हरियाणा के लोग भी शामिल हैं. लोग इसी पुल से आवाजाही करते हैं. लेकिन पुल पुराना होने के कारण इसका एक भाग बंद कर इसका पुनर्निर्माण चल रहा है. पुल पर ट्रैफिक वन वे किया गया है जिसके कारण प्रतिदिन यहां जाम लगता है.
ये भी पढ़ें: जाम से परेशान सदर बाजार के व्यापारियों की चेतावनी, कहा- समस्या दूर नहीं हुई तो सड़क पर उतर करेंगे आंदोलन