उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

26 दिनों में 22 लोगों ने सड़क हादसों में गंवाई जान, अब देहरादून एसएसपी ने संभाला मोर्चा - DEHRADUN SSP AJAY SINGH

देहरादून में नवंबर महीने में अभीतक 26 दिनों के भीतर 22 लोगों की सड़क हादसों में मौत हो चुकी है.

Etv Bharat
देहरादून एसएसपी ने किया शहर का निरीक्षण. (Dehradun Police)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 26, 2024, 7:17 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं ले रही है. नवंबर महीने भी देहरादून जिले के अंदर 21 लोगों ने सड़क हादसों में अपनी जान गंवाई है. यहीं कारण है कि अब सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए जिले के कप्तान एसएसपी अजय सिंह खुद सड़कों पर उतरे और दुर्घटना सम्भावित स्थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस अधिकारियों को सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

मंगलवार 26 नवंबर को एसएसपी अजय सिंह ने देहरादून शहर के आउटर एरिया में बोटल नेक (जहां सड़क का हिस्सा पतला हो जाता है) और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने निर्माणाधीन देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे का भी जायजा लिया और एक्सप्रेस-वे के शुरू होने के बाद आशारोड़ी और उसके आसपास के मार्गों पर पड़ने वाले यातायात के दबाव का आंकलन किया.

निरीक्षण के बाद एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देशित किया. (Dehradun Police)

साथ ही शहर के आउटर एरिया में आशारोड़ी, पंडितवाड़ी और नंदा की चौकी आदि स्थानों पर बोटल नेक और दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया. इसके साथ ही एसएसपी ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कार्य योजना बनाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

साथ ही एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को खास कर युवा वर्ग को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने को कहा. वहीं संबंधित विभाग को समन्वय बनाकर सड़कों पर लाइटें और रिफ्लेक्टर साइनों आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये. साथ ही ठंड के मौसम के दौरान कोहरा और धुंध बढ़ने से विजीबिलटी में आने वाली कमी से सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ने की सम्भावनाओं के मद्देनजर सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में दुर्घटना सम्भावित स्थलों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाने और स्थानों पर यदि आवश्यकता हो तो ब्लिंकर लाइटों की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया.

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की कार्रवाई (Dehradun Police)

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान नन्दा की चौकी क्षेत्र में बिना हेलमेट, ओवर स्पीडिग कर वाहन चला रहे युवाओं को रोककर उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत देते हुये उनके खिलाफ चालानी कार्रवाही करवायी गयी. साथ ही मौजूद अधिकारियों को सभी शिक्षण संस्थानों के प्रबन्धकों के साथ समन्वय स्थापित कर उन्हें उनके शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिये गये.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details