उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड विस सत्र को लेकर दून पुलिस ने कसी कमर, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 150 लोगों को भेजा नोटिस

Uniform Civil Code Uttarakhand पांच फरवरी से शुरू होने वाले उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र में समान नागरिक संहिता बिल सदन के पटल पर रखा जाएगा. कुछ संगठन यूसीसी बिल का विरोध कर रहे हैं, जिसको लेकर पुलिस ने शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 3, 2024, 3:10 PM IST

देहरादून: आगामी पांच फरवरी से देहरादून में उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र शुरू होने जा रहा है. उत्तराखंड विधानसभा के इस विशेष सत्र में यूसीसी (समान नागरिक संहिता) बिल पेश किया जाएगा. ऐसे में पुलिस ने शहर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. विधानसभा के आसपास के इलाके में रूट भी डायवर्ट किया गया है.

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान आसपास बैरिकेडिंग लगाने के साथ-साथ प्रमुख स्थानों पर चेकिंग कराई जाएगी. साथ ही विधानसभा के बाहर पर्याप्त मात्रा में पुलिस और पीएसी तैनात रहेगी. पुलिस को आशंका है कि समान नागरिक संहिता बिल को लेकर शहर में कुछ लोग कानून व्यवस्था बिगड़ सकते हैं, इसीलिए ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रही है. साथ ही 150 से अधिक लोगों को नोटिस भी जारी किया गया है. जिन लोगों को नोटिस भेजा गया है, उन्हें पाबंद करने को लेकर जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजने के बाद मजिस्ट्रेट के सामने कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें-UCC को लेकर राजनीतिक विशेषज्ञों की राय, बोले- कुरीतियां होंगी खत्म, प्रथाएं रहेगी बरकरार

दरअसल, उत्तराखंड में कुछ संगठन समान नागरिकता संहिता बिल का विरोध कर रहे हैं. ऐसे में आशंका है कि वो शहर का माहौल बिगाड़ सकते हैं, जिसको देखते हुए पुलिस की साइबर टीम भी सोशल मीडिया पर भी नजर रखे हुए है. देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि विधानसभा के बाहर 12 सीओ की ड्यूटी लगाई गई.
पढ़ें-धामी मंत्रिमंडल की बैठक आज, यूसीसी ड्राफ्ट और इन मुद्दों पर कैबिनेट पर होगी चर्चा

उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान धारण प्रदर्शन भी होते है और जुलूस के माध्यम से विधानसभा तक पहुंचने की कोशिश करते हैं. विधानसभा परिसर में पास धारक व्यक्तियों को ही पूरी चेकिंग के बाद प्रवेश की अनुमति दी जाएगी और विधानसभा परिसर के अंदर और बाहर सहित उसके आसपास बैरिकेडिंग लगाने के साथ-साथ प्रमुख स्थानों पर चेकिंग कराई जाएगी.

साथ ही साथ ही लोकल इंटेलिजेंस को भी अलर्ट कर दिया गया है. सभी अधिकारियों से मीटिंग कर ली गई और ब्रीफिंग करके पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है. साथ ही बताया कि यूसीसी को लेकर कोई विरोध प्रदर्शन की बात सामने नहीं आई है, लेकिन जब कोई नई व्यवस्था शुरू होती है तो लोग अपनी प्रतिक्रिया देते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details