देहरादून:शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ड्रोन के माध्यम से लगातार चालानी कार्रवाई की जा रही है. इस साल स्टॉप लाईन उल्लंघन में अब तक 2525, बिना हेलमेट के 864 और अन्य नियमों के उल्लंघन में 2125 वाहन चालकों के चालान किए गए हैं. ड्रोन के माध्यम से दून पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है.
एसएसपी के निर्देशों पर दून पुलिस यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ड्रोन की मदद ले रही है. ड्रोन के माध्यम से यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में मदद भी मिल रही है. इससे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर भी नजर रखी जा रही है. ड्रोन के माध्यम से दून पुलिस तिराहा और चौराहे पर स्टॉप लाईन और जेब्रा क्रासिंग की निगरानी कर रही है. पुलिस ने साल 2024 में अब तक स्टॉप लाईन और जेब्रा क्रासिंग लाईन का उल्लंघन करने वाले 2525 वाहन चालकों के खिलाफ ड्रोन के माध्यम से चालानी कार्रवाई की है.