देहरादूनः थाना राजपुर क्षेत्र के अंर्तगत निजी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में हुई चोरी की घटना का राजपुर थाना पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस अस्पताल के दो कर्मचारियों को चोरी के लाखों रुपए के मोबाइल के साथ चेकिंग के दौरान मसूरी रोड निकट मैक्स अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है.
बता दें कि 16 दिसंबर को चारु गुप्ता निवासी फुलसेनी प्रेमनगर ने थाना राजपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पति सौरभ एक निजी हायर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं. 15 दिसंबर को अज्ञात चोर द्वारा उनके वार्ड के सोफे में रखे आईफोन को चोरी कर लिया. इस दौरान उनके बगल के वार्ड में भर्ती एक अन्य मरीज का स्मार्ट फोन भी किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया.
पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. मंगलवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान मसूरी रोड निकट मैक्स अस्पताल के पास से 2 आरोपी मोनू और हरीश को चोरी किए गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. थाना राजपुर प्रभारी पीड़ी भट्ट ने बताया है कि दोनों आरोपी निजी अस्पताल में कार्य करते हैं. पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है.