देहरादून: फोन कर धमकी देकर फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को कोतवाली नगर पुलिस ने सिंगल मंडी तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने कॉल करने के लिए अलग-अलग व्यक्तियों के मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था. दोनों आरोपी अपने मोबाइल का रिचार्ज खत्म होने का बहाना बनाकर दूसरे व्यक्तियों से मोबाइल लेकर लोगों को धमकी देते थे. पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
1 अक्टूबर को पीड़ित मसूद आलम निवासी सिंगल मंडी, कुसुम विहार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा अलग-अलग मोबाइल नंबरों से उनके मोबाइल नंबर पर फोन कर 15 लाख रुपए की मांग की जा रही है. रुपए ना देने पर उनको और उनके परिजनों को जान से मारने धमकी दी जा रही है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली नगर में टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा धमकी वाले मोबाइल नंबरों की जांच की तो पता चला कि सभी मोबाइल नंबर अलग-अलग व्यक्तियों के हैं, जिनमें से कोई मजदूरी तो कोई चाय की ठेली लगाने का काम करता है. सभी व्यक्तियों से अज्ञात आरोपियों द्वारा बेहद शातिराना अंदाज में अपने मोबाइल का रिचार्ज खत्म होने के बहाने अर्जेंट फोन करने के नाम पर उनका मोबाइल लिया और पीड़ित को फोन कर 15 लाख रुपए की मांग करते हुए परिवार सहित जान से मारने धमकी दी गई थी.