देहरादूनःबसंत विहार क्षेत्र में विवाहित की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने नया मौड़ ले लिया है. मृतका के परिजनों ने बेटी के ससुराल वालों पर हत्या की आशंका जताते हुए थाना बसंत विहार में मुकदमा दर्ज कराया है. साथ ही जिला मजिस्ट्रेट से न्याय की गुहार लगाई. अपर जिला मजिस्ट्रेट ने पुलिस को शव को कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्मट करने की परमिशन दे दी है.
ये है मामला:देहरादून के बसंत विहार क्षेत्र में 18 सितंबर को विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी मृतका के परिजनों को ससुराल वालों ने दी थी. इसके बाद ससुराल पक्ष ने घटना के संबंध में पुलिस को सूचित किए बिना और मृतका के परिजनों को शव दिखाए बिना मृतक महिला के शव को दफना दिया था. शव को दफनाने के कुछ दिनों बाद परिजनों को मृतका के शरीर और गले पर चोटों के निशान होने की जानकारी मिली थी.
परिजनों को हत्या का संदेह: इसके बाद 23 सितंबर को मृतक विवाहित का मां मुमताज निवासी किरतपुर बिजनौर ने बसंत विहार थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी फरहा का विवाह साल 2011 में बसंत विहार निवासी सलीम के साथ हुआ था. 18 सितंबर को बेटी के ससुराल वालों द्वारा उन्हें उनकी बेटी की मौत होने की जानकारी दी गई. जिस पर वह अपनी बेटी के ससुराल कांवली गांव देहरादून पहुंचे. लेकिन तब तक ससुराल वालों ने बेटी को सुपुर्द-ए-खाक की रश्में पूरी कर दी थी. वहीं घटना के कुछ दिनों बाद उन्हें जानकारी मिली कि उनकी बेटी के गले और पीठ पर चोट के निशान थे. जिस पर उन्हें बेटी के ससुराल वालों पर हत्या का संदेह है.