झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 5 नवंबर को लोहरदगा में करेंगे चुनावी सभा, एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मांगेंगे वोट - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत के पक्ष में प्रचार करने के लिए 5 नवंबर को लोहरदगा आएंगे.

Jharkhand Election 2024
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 4, 2024, 7:26 AM IST

लोहरदगा : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पांच नवंबर को लोहरदगा आएंगे. जहां वे एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत के लिए जनता से वोट मांगेंगे. रक्षा मंत्री एनडीए की चुनावी रैली में शामिल होने लोहरदगा आ रहे हैं. उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और आजसू सुप्रीमो व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो भी रहेंगे. रक्षा मंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.

लोहरदगा विधानसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशी के तौर पर आजसू की नीरू शांति भगत चुनावी मैदान में हैं. नीरू शांति भगत की जीत सुनिश्चित करने के लिए दिग्गज नेताओं की चुनावी सभाएं शुरू हो गई हैं. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पांच नवंबर को समाहरणालय मैदान में चुनावी रैली में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो समेत अन्य दिग्गज नेता भी शामिल होंगे.

आजसू जिला संयोजक कमलजीत सिंह ने रक्षा मंत्री के कार्यक्रम की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि रक्षा मंत्री झारखंड के चुनावी दौरे पर आ रहे हैं. वे यहां एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे. कार्यक्रम को लेकर पार्टी की ओर से तैयारियां की जा रही हैं. कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. रक्षा मंत्री का यह कार्यक्रम पार्टी प्रत्याशी की जीत की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.

इस बार लोहरदगा विधानसभा सीट पर आजसू पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच आमने-सामने की टक्कर देखने को मिल रही है. आजसू पार्टी से नीरू शांति भगत चुनावी मैदान में हैं. जबकि कांग्रेस पार्टी से डॉ. रामेश्वर उरांव एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details