उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

परेड ग्राउंड दीपोत्सव में सीएम धामी, राम मंदिर को बताया सनातन संस्कृति के वैभव की पुनर्स्थापना - Ayodhya Ram Temple

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha देहरादून में आज परेड ग्राउंड में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिस्सा लिया और दीप जलाकर जय श्री राम के नारे लगाए. इसी बीच उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ भी की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 21, 2024, 9:34 PM IST

Updated : Jan 22, 2024, 3:08 PM IST

देहरादून: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग करते हुए दीपक जलाए. इसके बाद सीएम धामी ने शासकीय आवास पर सपरिवार राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर फूलों की रंगोली बनाई.साथ ही सीएम धामी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत उधम सिंह नगर जिले के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया. इसी बीच केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया.

सीएम धामी ने पीएम मोदी की सराहना:सीएम ने कहा कि "जब मैं छोटा था तो मैंने अयोध्या में देखा कि श्री राम टेंट में विराजमान हैं. यह देख मन को पीड़ा हुई, लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है. उन्होंने कहा कि "ये अवसर हमको लंबे संघर्ष के बाद मिला है. इसमें हमारे पूज्य संतों का भी आशीर्वाद है.

उत्तराखंड के लोग राम और देश भक्त:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के लोग राम भक्त भी हैं और राष्ट्र भक्त भी हैं. जब से राज्य में इस पखवाडे़ की शुरूआत हुई, तब से पूरा प्रदेश राममय हो गया है. हम सौभाग्यशाली हैं जो आज प्रभु श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण के साक्षी बन रहे हैं.

ये भी पढ़ें:अयोध्या में उत्तराखंडी हुड़के की थाप, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन होगा 'मंगल ध्वनि' का वादन

सीएम धामी ने श्री राम धुन का किया उद्घोष:प्रधानमंत्री जी 11 दिन की कठिन साधना कर रहे हैं. आने वाले समय में भारत विश्व को राह दिखाए, इसके लिए वो अपना पल-पल समर्पित कर रहे हैं.बता दें कि इससे पहले सीएम धामी ने देहरादून स्थित पिपलेश्वर मंदिर में आयोजित भव्य शोभा यात्रा में प्रतिभाग किया. इस दौरान सीएम धामी ने श्री राम धुन का उद्घोष किया.

ये भी पढ़ें:'प्राण प्रतिष्ठा समारोह लाइफटाइम अचीवमेंट, 22 जनवरी को रचा जाएगा इतिहास' राम मंदिर पर बोले अजय भट्ट

Last Updated : Jan 22, 2024, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details