रायपुर: छत्तीसगढ़ ने अपने विकास के 24 साल पूरे कर लिए. इसके साथ ही प्रदेश ने 25वें वर्ष में कदम रख लिया है. पूरे प्रदेश में राज्य स्थापना दिवस की धूम है. रायपुर में इस शानदार मौके पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय समेत कई मंत्री शामिल हुए. कुल 11 हजार दीपों को जलाकर राज्योत्सव कार्यक्रम मनाया गया. रायपुर के एकात्म पथ में एक साथ 11 हजार दीये जलाकर राज्योत्सव मनाया गया
विधि विधान से जलाए गए दीये: रायपुर में जब 11 हजार दीये जलाए गए तब आसमान रंग बिरंगी आतिशबाजी से सतरंगी हो गया. सीएम विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर श्रमिकों और सफाईकर्मियों को मिठाइयां और उपहार दिए. इसके साथ दीपोत्सव और राज्योत्सव की खुशियां बांटी. सीएम ने सबसे पहले एकात्म पथ पर पूजा पाठ किया. उसके बाद 11 हजार दीपक जलाए गए. सीएम साय ने मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से दीप प्रज्ज्वलित किया. सीएम ने कहा कि यह आयोजन राज्य की सांस्कृतिक धरोहर और एकता का प्रतीक है, जिससे छत्तीसगढ़ की संस्कृति को प्रदर्शित किया गया . दीपों की रौशनी से नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ, जो राज्य के गौरव को बढ़ाएगा. इस कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और डिप्टी सीएम विजय शर्मा समेत कई नेता मौजूद रहे.
सीएम विष्णुदेव साय ने की पूजा (ETV BHARAT)
शानदार आतिशबाजी से राज्योत्सव का आगाज: राज्योत्सव का आगाज शानदार दीपोत्सव और आतिशबाजी के साथ किया गया. इस कार्यक्रम में नेताओं और अन्य लोगों का उत्साह देखते ही बना. दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम साय ने किया. इससे पहले राज्यपाल रमेन डेका ने सुबह में ट्वीट कर लोगों को राज्योत्सव की बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा कि अपनी स्थापना के बाद से छत्तीसगढ़ ने विभिन्न क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं
राज्य स्थापना दिवस की खुशियां (ETV BHARAT)
छत्तीसगढ़ के निर्माण में सभी की भागीदारी महत्वपूर्ण है. राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर हम सब प्रदेश को आगे ले जाने और विकास का नया अध्याय लिखने का संकल्प लें. हमारा छत्तीसगढ़ प्रगति और समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ता रहे. यह धान का कटोरा हमेशा भरा रहे. यही कामना है: विष्णुदेव साय, सीएम छत्तीसगढ़
राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने भी दी बधाई: छत्तीसगढ़ के राज्य स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रदेश वासियों को बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के निरंतर विकास की कामना की है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपने ट्वीट में लिखा कि "हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और लक्षद्वीप के निवासियों को स्थापना दिवस पर मैं हार्दिक बधाई देती हूं. मेरी मंगलकामना है कि इन सभी राज्यों तथा संघ राज्य क्षेत्रों के लोग देश की विकास यात्रा में योगदान देते रहें और उनका जीवन शांति और समृद्धि से परिपूर्ण रहे. मैं उनके, तथा सभी देशवासियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं"
समस्त छत्तीसगढ़ वासियों को राज्य के स्थापना दिवस पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. वैभवशाली लोक परंपरा और जनजातीय संस्कृति के अद्भुत संगम से सजा यह प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ता रहे, यही कामना है.: नरेंद्र मोदी, पीएम
कब हुआ था छत्तीसगढ़ का निर्माण?: एक नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण हुआ. मध्यप्रदेश से अलग होकर यह राज्य बना. एक नवंबर 2024 को छत्तीसगढ़ कुल 24 साल का हो गया है. इस अवसर पर सीएम विष्णुदेव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया. उन्होंने कहा कि जिस परिकल्पना के साथ अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया था. हम उस परिकल्पना को साकार करने की दिशा में अग्रसर हैं.