अयोध्या : रामनगरी अयोध्या में आठवां दीपोत्सव भव्य और दिव्य होगा. इसके लिए राम मंदिर से लेकर सरयू घाट तक आकर्षक लाइटों से सजाया जाएगा. दीपोत्सव के दिन पूरी अयोध्या राममय होगी. हर तरफ रामधुन और धार्मिक वातावरण के चित्र लोगों के मन को सुखद अहसास कराएंगे.
दीपोत्सव में अयोध्या के धर्मपथ और राम पथ को लाइटों से जगमग किया जाएगा. इसके लिए लखनऊ के ताज रेडियो एंड इलेक्ट्रिक कंपनी को लाइटिंग की व्यवस्था के लिए जिम्मेदारी दी गई है. इसके लिए 50 से अधिक इलेक्ट्रीशियन राम कथा पार्क के पास कैम्प कर लाइटों को तैयार करने का कार्य कर रहे हैं.
इलेक्ट्रीशियन अरविंद कुमार बताते हैं कि रामपथ और धर्मपथ के साथ लगभग 2 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में भव्य लाइटिंग की व्यवस्था के लिए तैयारी की जा रही है. जिसके लिए बड़ी संख्या में इलेक्ट्रीशियन कारीगरों को लगाया गया है. जिसमें डेकोरेटिव वाल, इलेक्ट्रिक गेट और आर्टिफिशियल इलेक्ट्रिक लाइटों से पिलर को तैयार किया जा रहा है. 25 अक्टूबर तक लाइटों को लगाए जाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा, वहीं दीपोत्सव में चार चांद लगाने के लिए अयोध्या के साकेत महाविद्यालय में रामायण कालीन प्रसंग मंचन करने के लिए 18 झांकियां बनाई जा रही हैं.