बगहा:राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश का माहौल भक्तिमय हो गया है. अयोध्या में राम लला के आगमन को लेकर बिहार के बगहा में देव दीपावली मनाई जाएगी. इसके साथ ही भक्तों के लिए भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा.
2003 में हुई थी मंदिर की स्थापना: दरअसल, बगहा में वर्षों पूर्व देवराहा बाबा का आश्रम था. जहां साल 2003 में राम जानकी मंदिर की स्थापना हुई. अयोध्या से आए आत्मानंद दास त्यागी बाबा उर्फ नेपाली बाबा ने इसका उद्घाटन किया. उद्घाटन के दिन से 18 वर्षों तक यहां यज्ञ हुआ और इसका समापन महायज्ञ के साथ हुआ. अब यहां लगातार संत मंडली के साधु-संत सीता राम नाम का जप करते हैं.
आस्था का केंद्र है राम जानकी मंदिर:स्थापित राम जानकी मंदिर लोगों के लिए आस्था का एक बड़ा केंद्र है. यहां भी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. प्राण प्रतिष्ठा के दिन यहां दीपोत्सव मनाने की तैयारी है. साथ ही भंडारा का आयोजन भी किया जा रहा है. जिसकी तैयारी भाजपा और राम भक्तों के द्वारा की जाएगी.