कुरुक्षेत्र:हरियाणा में विधानसभा चुनाव 1 अक्टूबर को होने हैं और ऐसे में सियासी घमासान तेज है. कांग्रेस का हरियाणा मांगे हिसाब के तहत सांसद दीपेंद्र हुड्डा 36वें हलके लाडवा पहुंचे. यहां लाडवा विधानसभा क्षेत्र में रामकुंडी, मेन बाजार, सराफा बाजार, हिनोरी चौक, अंबेडकर चौक, रामकुंडी लाडवा तक पदयात्रा की. बता दें कि इससे पहले हुड्डा ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर देश लौट महिला पहलवान विनेश फोगाट का स्वागत किया. वहीं, कुरुक्षेत्र में दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र की धरती महाभारत की धरती है, यहां बड़े-बड़ों का हिसाब हुआ है. 1 अक्टूबर को हरियाणा की जनता बीजेपी का हिसाब चुकता कर देगी.
दीपेंद्र हुड्डा ने किया विनेश का स्वागत: विनेश के दिल्ली पहुंचने पर दीपेंद्र हुड्डा ने उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि 'दिल्ली एयरपोर्ट पर हवाई जहाज से उतरने के बाद का यह भावुक पल जीवन में हमेशा प्रेरणा देगा. बहुत दर्द छुपा है, इस पल में. जान की बाज़ी लगा दी थी बहन विनेश ने देश के और हम सब के गौरव के लिये. वहीं, दीपेंद्र ने विनेश फोगाट को स्वर्ण पदक की जीत का प्रतीक हनुमान जी की गदा भेंट की.
बीजेपी पर बरसे दीपेंद्र हुड्डा: दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा हरियाणा को ठगने का काम किया. 10 साल में बीजेपी ने हरियाणा का भट्टा बैठा दिया है. नॉन स्टॉप के पोस्टर छपाए जा रहे हैं. और प्रदेश पर कर्ज भी नॉन स्टॉप बढ़ता जा रहा है. दीपेन्द्र हुड्डा ने बताया कि ओलंपिक में देश के 117 में से 24 खिलाड़ी हरियाणा के थे. देश को मिले 6 में से 5 मेडल हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते. लेकिन 2200 करोड़ के खेल बजट में हरियाणा को सिर्फ 65 करोड़ का बजट दिया. जबकि गुजरात को 600 करोड़ तो यूपी को 500 करोड़ बजट दिया. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार हरियाणा से 7 रुपये जीएसटी लेकर केवल 1 रुपये वापस दे रही है.