राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: श्रीनाथजी मंदिर में दीपावली स्नेह मिलन समारोह, मंदिर में बेहतर सुविधाओं के लिए लोगों से मांगी राय

श्रीनाथजी मंदिर में दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें विजन-2030 पेश करते हुए इस पर लोगों से सुझाव आमंत्रित किए गए.

दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम
दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम (ETV Bharat Ra Rajsamand)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 3, 2024, 8:49 AM IST

राजसमंद :श्रीनाथजी मंदिर के मोती महल चौक में गोस्वामी तिलकायत राकेश महाराज और युवराज विशाल बावा के आतिथ्य में शनिवार रात को दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें युवाचार्य विशाल बावा द्वारा नाथद्वारा विजन-2030 पेश करते हुए इस पर लोगों से सुझाव आमंत्रित किए.

कार्यक्रम में युवाचार्य विशाल बावा द्वारा श्रीनाथजी मंदिर में आने वाले दुनियाभर के दर्शनार्थियों और स्थानीय लोगों के लिए बेहतर सुविधाएं देने के लिए विजन-2030 पेश करते हुए सुझाव देने के लिए क्यूआर कोड जारी किया. विशाल बावा ने बताया कि हम नए आधुनिक नवाचारों को परम्पराओं के अधीन रखकर कार्य कर रहे हैं. इसी कड़ी में श्रीनाथजी मंदिर में व्हीलचेयर कॉरिडोर का निर्माण किया गया है. वहीं, चिकित्सा के क्षेत्र में टेलीमेडिसिन व अत्याधुनिक एम्बुलेंस की योजना है, जो जल्द पूरी होगी और आगे विकास की अन्य योजनाए भी लाई जाएंगी. इस सभी पर मंदिर मंडल के सेवादार, कर्मचारी व नाथद्वारा के आम नागरिक भी अपनी राय दे सकें इसके किए आज एक क्यूआर कोड जारी किया जा रहा है, जिससे सभी के कीमती सुझाव इस कार्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकेंगे.

इसे भी पढे़ं-Rajasthan: श्रीनाथजी का छप्पनभोग आदिवासी समुदाय के लोगों ने लूटा ! ये है अनोखी प्रथा

उन्होंने बताया कि मंदिर के सेवादारों व कर्मचारियों के परिवार के लिए बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए मंदिर मंडल कार्य करेगा. इसके साथ ही मंदिर में दर्शन व्यवस्था, भेंट काउंटर, प्रशाद काउंटर, गोशाला सहित अन्य पर लोग अपने अपने सुझाव इन क्यूआर कोड के माध्यम से दें. इस दौरान मंदिर मुख्य प्रशासक भारत भूषण व्यास, मंदिर मंडल सीईओ चेतन त्रिपाठी, कृष्णभंडार अधिकारी सुधाकर शास्त्री, सहायक अधिकारी अनिल सनाढय सहित सभी सेवादार व कर्मचारी उपस्थिति रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details