अलवर : जिले के किसानों के चेहरों पर अबकी दीपावली की खुशियां साफ नजर आ रही है. इसका कारण है कि इस बार कृषि उपज मंडी में आने वाली सभी जिंसों के किसानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं. इसके चलते किसानों की दीपावली इस बार खुशहाली वाली होगी. अलवर कृषि उपज मंडी में जिले भर के किसान अपनी फसलों को लेकर आ रहे हैं.
अलवर कृषि मंडी के अध्यक्ष सुरेश जलालपुरिया ने बताया कि मंडी में गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष आने वाली सभी जिंसों के भाव अच्छे हैं. इसके चलते किसान भी बहुत खुश है. उन्होंने बताया कि कृषि मंडी में अच्छी मात्रा में किसान अपनी फसलों को लेकर आ रहे हैं. जिंसों के भाव अच्छे होने से व्यापारी वर्ग, किसान वर्ग और मजदूर वर्ग दीपावली पर खुश हैं.
इसे भी पढ़ें -डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कच्ची बस्ती में मनाई दीपावली, खिले बच्चों के चेहरे