बगहा:वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र की सीट परिसीमन में बदलाव के बाद पहली बार राजद के खेमे में गयी है. लिहाजा यहां जदयू और राजद में दिलचस्प लड़ाई देखने को मिल सकती है. संभावना जताई जा रही है की बीजेपी के बागी नेता दीपक यादव राजद के कैंडिडेट हो सकते हैं. दीपक यादव ने भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के पद से इस्तीफा दे दिया है.
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के पद से दीपक ने दिया इस्तीफा: आजीवन बीजेपी के साथ रहने का दावा करने वाले भाजपा नेता दीपक यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वाल्मीकिनगर से प्रत्याशी नहीं बनाए जाने के कारण वो बीजेपी छोड़कर RJD जॉइन कर रहे हैं. 7 अप्रैल को बगहा में होने वाले तेजस्वी यादव के महासभा में दीपक लालटेन थामेंगे और संभावना जताई जा रही है कि वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र से राजद के प्रत्याशी होंगे.
7 अप्रैल को आरजेडी में होंगे शामिल:दीपक यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा से त्यागपत्र देने और अपने कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय जनता दल ज्वाइन करने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी में ठगा हुआ महसूस कर रहा था. उन्होंने एनडीए गठबंधन को ठगबंधन बताते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की. दीपक यादव ने बताया कि आगामी 7 अप्रैल को RJD नेता तेजस्वी यादव चम्पारण की इस धरती से आरजेडी के नए वर्जन की शुरुआत करेंगे.