रायपुर: कथित महादेव ऑनलाइन सट्टा एप स्कैम में छत्तीसगढ़ का सियासी घमासान चरम पर पहुंचता जा रहा है. मंगलवार को रायपुर में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य की साय सरकार पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ EOW की एफआईआर राजनीतिक साजिश है और इसमें बीजेपी की सरकार शामिल है.
साय सरकार डरी हुई है: दीपक बैज ने साय सरकार पर डरे होने का आरोप लगाया और कहा कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल को बदनाम करने के लिए ऐसा किया गया है. इससे पहले भूपेश बघेल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर लोकसभा चुनाव में हथकंडे अपनाने का आरोप लगाया. बघेल ने दावा किया था कि महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में उनके खिलाफ एफआईआर उन्हें बदनाम करने के लिए दर्ज की गई है. क्योंकि बीजेपी को चुनाव में हार की आशंका है. आज दीपक बैज ने भी दावा किया कि" यह बीजेपी की एक साजिश है जो स्पष्ट रूप से यह दिखाती है कि सत्तारुढ़ पार्टी डरी हुई है". दीपक बैज ने आरोप लगाया कि "बीजेपी की मोदी सरकार में जांच एजेंसियां वसूली एजेंट की तरह अधिकारों का दुरुपयोग कर रही है. भाजपा ने ईडी के माध्यम से चुनाव जीतने के लिए छत्तीसगढ़ में विभिन्न प्रकार के प्रचार अपनाए और आरोप लगाए."