बीजेपी राम मंदिर को बना रही है राजनीति का केंद्र : दीपक बैज - राम मंदिर
Deepak Baij Accused BJP छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज राहुल गांधी की न्याय यात्रा और लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बिलासपुर पहुंचे.इस दौरान दीपक बैज ने केंद्र सरकार पर राम मंदिर को लेकर हमला बोला.
बिलासपुर :पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने राम मंदिर को लेकर एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है.दीपक बैज राहुल गांधी की न्याय यात्रा और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिलासपुर पहुंचे थे.इस दौरान दीपक बैज ने लोकसभा चुनाव की तैयारी और कार्यकर्ताओं को फिर से चुनाव के लिए तैयार होने की नसीहत दी.दीपक बैज ने अपने दौरे में प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में जिला, शहर, ग्रामीण, ब्लॉक और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को बैठक में शामिल कर लोकसभा चुनाव जीताने की अपील की है.
बीजेपी पर दीपक बैज का हमला :दीपक बैज ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा किदेश में पैदा होने वाला हर बच्चा कर्जदार हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर एक बच्चे को कर्जदार बना दिया है. भारत का हर नागरिक कर्ज में डूबा है.भारत के नागरिक के सिर बिना कुछ किए ही कर्ज चढ़ गया है. 12 लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कर्ज़ हो चुका है. प्रधानमंत्री अपने दिखावे के लिए इन पैसों को खर्च कर रहे हैं.
राममंदिर को बीजेपी ने बनाया राजनीति का केंद्र :प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि उनका जब मन आएगा तब वह राम मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे. उन्हें मोदी जी के मुताबिक दर्शन नहीं करना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद और मंत्रियों को बाद में राम मंदिर दर्शन के लिए जाने की सलाह दी है. पहले आम जनता को भगवान राम के दर्शन करने का मौका दिया जाए.
''राम मंदिर को बीजेपी राजनीति का केंद्र बना रही है. आस्था अपनी जगह है, मंदिर अपनी जगह है, लेकिन भाजपा राम मंदिर को राजनीति का केंद्र बना रही है, जो सही नहीं है. आस्था को आस्था की जगह ही रहने दिया जाए और राजनीति को राजनीति की जगह.'' दीपक बैज, पीसीसी अध्यक्ष
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में इस साल लोकसभा चुनाव होने हैं. छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीट है. जहां एक तरफ बीजेपी ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद प्रदेश की सभी सीटों पर कब्जा करने के लिए रणनीति बनाने की तैयारी शुरु कर दी है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर कब्जा करके बीजेपी पर पलटवार करने का मन बनाया है.