उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यदि देश की तरक्की चाहते हैं, तो नई तकनीक को स्वीकार करें: एनके सिंह - Chairman NK Singh in Lucknow - CHAIRMAN NK SINGH IN LUCKNOW

लखनऊ में दीन दयाल उपाध्याय शोध संस्थान के कार्यक्रम में वरिष्ठ अर्थशास्त्री, पूर्व राज्यसभा सांसद व 15 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह ने कहा कि भारत की तरक्की के लिए नई तकनीक को ग्रहण करें और उसे आगे बढ़ाएं. तकनीक को ग्रहण करने की क्षमता में वृद्धि करें.

Photo Credit- ETV Bharat
लखनऊ में 15 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 25, 2024, 10:20 PM IST

Updated : Sep 25, 2024, 10:50 PM IST

लखनऊ:भारत की तरक्की के लिए नई तकनीक को ग्रहण करें और उसे आगे बढ़ाएं. तकनीक को ग्रहण करने की क्षमता में वृद्धि करें. साथ ही पर्यावरण की चुनौतियों को भी स्वीकार करें, उसका डटकर मुकाबला करें. यह कहना है वरिष्ठ अर्थशास्त्री, पूर्व राज्यसभा सांसद व 15 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह का. वह बुधवार को दीन दयाल उपाध्याय शोध संस्थान के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. होटल क्लार्क अवध में दो सत्र में हुए कार्यक्रम की शुरुआत पं० दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर हुई.

प्रथम सत्र में 15 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह ने विश्व पटल पर आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरता भारत पर व्याख्यान दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंडित दीन दयाल उपाध्याय की विचार धारा को आगे बढ़ाते हुए भारत को नई दिशा दी है. गरीबों के हितों में काम किया. यही नहीं प्रधानमंत्री ने मुझे फिजिकल रिस्पांसब्लिटी कमेटी का उत्तरदायित्व सौंपा था. जिसे मैंने पूरी क्षमता से पूरा किया.

संबोधित करते 15 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह (Video Credit- ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि कमेटी की रिपोर्ट सदन के समक्ष पेश की गई. सदन ने उसे स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य मिलकर काम करें. गरीबी को खत्म करें. योजनाओं को लागू करें. तभी विकसित भारत की परिकल्पना पूरी होगी.द्वितीय सत्र में इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने विकसित भरत विजन 2047 पर विचार रखे. उन्होंने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय का जीवन सबके लिए प्रेरणा स्रोत है.

समाज के सबसे पीछे खड़े व्यक्ति का कल्याण करना है. ताकि सबका साथ सबका विकास का नारा पूरा हो सके. उन्होंने कहा कि जब तक 140 करोड़ जनता का उत्थान नहीं होगा. तब तक भारत का उत्थान नहीं होगा.कार्यक्रम के संयोजक डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय ने आजाद भारत की जो परिकल्पना की थी, उसे मूर्त रूप देने में अपना पूरा जीवन लगा दिया.

लखनऊ में दीन दयाल उपाध्याय शोध संस्थान का कार्यक्रम (Photo Credit- ETV Bharat)

उनका मानना था कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए उसे मुख्य धारा में लाना होगा, तभी आजाद भारत का सपना साकारा होगा. प्रधानमंत्री की नीतियां व गरीब कल्याण योजनाएं पंडित दीन दयाल उपाध्याय की सोच के मुताबिक आगे बढ़ाई जा रही हैं. सरकार गरीबों को मुख्यधारा में लाकर उनके जीवन को आगे बढ़ा रही है. किसान सम्मान निधि, पांच लाख तक का मुफ्त इलाज, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि देश वासियों के लिए वरदान बन गई है. इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी व अन्य लोग उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें-नोएडा प्राधिकरण के Ex CEO और पूर्व IAS मोहिंदर सिंह ED के सामने नहीं हुए पेश, दोबारा नोटिस जारी होगा - ED Interrogation

Last Updated : Sep 25, 2024, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details