राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 16 आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल व फर्जी सिम कार्ड बरामद - DEEG POLICE ACTION

डीग पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में 16 ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

POLICE HAS ARRESTED 16 THUGS , ARRESTED 16 THUGS IN DEEG
साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (ETV Bharat deeg)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 25, 2024, 8:52 PM IST

डीगः जिले की पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत बड़ी सफलता हासिल की है. अलग-अलग थानों की पुलिस ने मिलकर 16 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. इनसे 6 मोबाइल फोन, 8 फर्जी सिम कार्ड, और 2 डेबिट कार्ड बरामद किए गए हैं. साथ ही एक बालक को भी निरूद्ध किया है.

डीग एसपी राजेश कुमार ने बताया कि साइबर ठगी के मामलों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की टीमों ने जिले में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है. इस कार्रवाई में 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि कामां थाना पुलिस ने कोसी रोड स्थित बंद पेट्रोल पंप के पास छापा मारकर फरीद, जुनैद, इंसाफ, अज्जू, रासिद, रहीस, शाहरूख, शकील, जुनैद को गिरफ्तार किया है. इसी प्रकार कैथवाड़ा थाना पुलिस ने भुआपुरगढ़ी जंगल में छापा मारकर हामिद, नूरदीन और वाकिल को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 4 मोबाइल और 6 सिम कार्ड बरामद हुए. गोपालगढ़ थाना पुलिस ने अकरम, आजाद और वक्की उर्फ वकील को गिरफ्तार किया है. साथ ही डीग कोतवाली पुलिस ने नारिस को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 2 सिम कार्ड और 2 डेबिट कार्ड बरामद हुए.

पढ़ेंःऑपरेशन एंटीवायरस के तहत 7 साइबर ठग गिरफ्तार, अवैध हथियार और मोबाइल फोन बरामद

ठगी के शातिर तरीकेःआरोपी भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपनाते थे. सेना और पुलिस अधिकारियों की फर्जी फोटो का इस्तेमाल करते हुए भरोसा जीतते थे. इसके अलावा, रिसॉर्ट और होटल बुकिंग, सस्ते लैपटॉप बेचने, नौकरी दिलाने, पुराने सिक्कों की खरीद-फरोख्त और अन्य तरीकों से ठगी करते थे. पुलिस गिरफ्तार ठगों से पूछताछ कर रही है. इनके अन्य साथियों और ठगी के नेटवर्क का भी पता लगाया जा रहा है. एसपी राजेश ने बताया कि साइबर अपराध के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details