डीगःजिले की कामां थाना पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी विज्ञापनों के जरिए लोगों से वित्तीय धोखाधड़ी कर रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 9 मोबाइल फोन, 7 एटीएम कार्ड, चेक बुक और पास बुक सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं. यह कार्रवाई राष्ट्रीय साईबर शिकायत नंबर 1930 पर मिली सूचना के आधार पर की गई.
एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि राष्ट्रीय साइबर शिकायत नंबर 1930 पर प्राप्त एक सिम कार्ड की लोकेशन से साइबर ठगी की घटनाओं का संचालन किया जा रहा है. इस सूचना पर कामां पुलिस ने रेंज स्पेशल टीम और डीएसटी टीम के सहयोग से सर्च ऑपरेशन चलाया और आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की. पुलिस की टीम ने इस कार्रवाई के दौरान 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 9 मोबाइल फोन, 7 एटीएम कार्ड, 1 चेक बुक और 2 पास बुक बरामद की.
पढ़ें :ऑपरेशन साइबर शील्ड: ठगों को खाते मुहैया करवाने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार - OPERATION CYBER SHIELD
इन्हें किया गिरफ्तारःएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुस्तकीम (23), अनवर खान (22), सोहिब (19), जिलसाद (20), साहिल (18), रिहान (18), असरू (45) और मोहम्मद (26) शामिल हैं. ये सभी आरोपी कामां थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से संबंधित हैं. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे फर्जी विज्ञापनों के माध्यम से वित्तीय ठगी करते थे. वे मोबाइल फोन, महंगी शराब और सस्ती दरों पर कपड़े बेचने के झांसे में लोगों को फंसाते थे. ठगी से प्राप्त पैसों को वे फर्जी बैंक अकाउंट्स में जमा करते थे और फिर एटीएम कार्ड के जरिए इन पैसों को निकालकर अपनी निजी जरूरतों के लिए इस्तेमाल करते थे. पूछताछ में आरोपियों ने यह भी बताया कि वे अपनी पहचान छिपाने के लिए सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाते थे और अन्य लोगों को विश्वास में लेने के लिए इन अकाउंट्स का इस्तेमाल करते थे. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
वहीं, पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ठगी करने वाले दो अन्य शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी इंटरनेट और मोबाइल एप्स के जरिए लोगों को जाल में फंसा कर उनके बैंक खातों से पैसे ठगते थे. पुलिस ने मौके से चार मोबाइल फोन, कई सिम कार्ड और ठगी से जुड़े अहम डिजिटल साक्ष्य बरामद किए हैं. पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लोगों को फर्जी कॉल कर उनके परिचित बनते थे और फिर जाली मैसेज भेजकर पैसे हड़पते थे. डीग एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि थाना गोपालगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भादाका रोड स्थित जंगल में दो युवक ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर दोनों संदिग्धों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया. पुलिस ने भादका निवासी सारूप पुत्र शेर मोहम्मद (20) और नासिर पुत्र खुर्शीद (21) को गिरफ्तार किया है.