बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रचंड गर्मी के कारण सुनसान पड़ी ज्ञानभूमि बोधगया की सड़कें, पानी के लिए भटक रहे श्रद्धालु - Water Problem In Bodh Gaya

Heatwave In Bodh Gaya: बिहार में गर्मी बढ़ते ही लू चलने लगी है. गया में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है, इसका बड़ा कारण यहां की भगौलिक स्थिति है. इस गर्मी का का असर बोधगया में काफी ज्यादा देखने मिल रही है. इससे वहां आए बौद्ध भिक्षु भी काफी परेशान लग रहे हैं और उनकी तादाद में भी कमी आई है. पढ़ें पूरी खबर.

बोधगया में गर्मी का कहर
बोधगया में गर्मी का कहर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 11, 2024, 1:58 PM IST

बोधगया में गर्मी का कहर (ETV Bharat)

गया: भगवान बुद्ध की ज्ञान भूमि बोधगया की सड़कें गर्मी के कारण सुनसान पड़ी है. दोपहर होते ही दुकानें बंद हो जाती है और सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है. वही कड़ी धूप व भीषण गर्मी के कारण देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की भी संख्या में भी कमी आई है. इतना ही नहीं पर्यटकों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. इस भीषण गर्मी में पर्यटकों के लिए पानी की सुविधा नहीं है.

बोधगया में बढ़ी गर्मी (ETV Bharat)

पूजा-पाठ करना हुआ मुश्किल: इस संबंध में बौद्ध भिक्षु भंते सुबोध ने बताया कि गर्मी के कारण बोधगया में सन्नाटा पसरा हुआ है. बौद्ध परंपरा से होने वाले धार्मिक अनुष्ठान भी बंद हो गए हैं. श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है. गर्मी के कारण पूजा-पाठ करना मुश्किल हो गया है. फर्श गर्म हो जाने के कारण मंदिर परिसर में जाने में काफी असुविधा हो रही है. पैरों में जलन हो रही है.

सड़कों पर छाया सन्नाटा (ETV Bharat)

"काफी गर्मी होने के बावजूद इक्का-दुक्का बौद्ध भिक्षु यहां पूजा-पाठ कर रहे हैं. पेयजल की भी समस्या बनी हुई है. जहां प्याऊ बनाए गए हैं वे बंद पड़े है. इस पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए."-भंते सुबोध, बौद्ध भिक्षु

पानी के लिए भटक रहे श्रद्धालु (ETV Bharat)

गर्मी बढ़ी पानी की समस्या: वहीं आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से आए श्रद्धालु राकेश नागारेड्डी ने बताया कि सिर्फ सुबह के समय में ही महाबोधि मंदिर में दर्शन कर पा रहे हैं. जैसे-जैसे दिन चढ़ता है, धूप बढ़ती जाती है. काफी पसीना चल रहा है तापमान भी बढ़ता जा रहा है, जिस कारण गर्मी में मंदिर में दर्शन करना काफी मुश्किल हो गया है. उन्होंने बताया कि पीने के पानी की भी समस्या है. दुकान से पानी की बोतल खरीदकर पीना पड़ रहा है.

"स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि पेयजल की व्यवस्था करें. जगह-जगह प्याऊ बनाएं. कई जगह पर प्याऊ तो है लेकिन वहां पेयजल उपलब्ध नहीं है. दोपहर होते ही दुकानें भी बंद हो जा रही हैं. ऐसे में यहां भ्रमण करना मुश्किल हो रहा है."- राकेश नागारेड्डी, श्रद्धालु

बोधगया में पानी की समस्या (ETV Bharat)

पर्यटकों की भी संख्या में आई कमी:भगवान बुद्ध की ज्ञान भूमि बोधगया की सड़कें गर्मी के कारण सुनसान पड़ी है. दोपहर होते ही दुकानें बंद हो जाती है और सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है. वहीं कड़ी धूप व भीषण गर्मी के कारण देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की भी संख्या में भी कमी आई है. इतना ही नहीं पर्यटकों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. इस भीषण गर्मी में पर्यटकों के लिए पानी की सुविधा नहीं है.

पढ़ें-बिहार में गया का दिन सबसे गर्म लेकिन रातें सुहानीं, जानें कारण - Gaya Hottest District In Bihar

ABOUT THE AUTHOR

...view details