हल्द्वानी: इन दिनों लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट काफी सुर्खियों में हैं.बीते दिन सांसद अजय भट्ट की बैठक में लालकुआं बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट और डीएम वंदना सिंह के बीच जमकर बहस हुई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. विधायक मोहन सिंह बिष्ट का एक बार फिर कांग्रेसी नेता के साथ बहस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं बीते दिन डीएम वंदना सिंह और विधायक के बीच बहस चर्चा का विषय बनी रही.
बताया जा रहा है कि मामला लालकुआं स्थित कार रोड जड़ सेक्टर में लगी नुमाइश का है, जहां उद्घाटन करने आए विधायक के सामने कांग्रेसी नेता कुंदन मेहता ने सवाल पूछा कि आखिर जमीन को कटाव को रोकने के लिए इतनी मेहनत बरसात से पहले क्यों नहीं की जाती है? आज जब जमीन में बह गई फिर जेसीबी लगाई गई है और यह सारा पैसा बर्बाद हो जाएगा. इस सवाल के बाद विधायक मोहन सिंह बिष्ट भड़क गए. विधायक और कांग्रेसी नेता के बीच जमकर बस होने लगी. आसपास बैठे अन्य गणमान्य लोग कुछ समझ पाते बहस और तेज होने लगी. दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ी की विधायक वहां से उठकर चले गए. बहस का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.