राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दो सगी बहनें और दो बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति विदेश में करते हैं नौकरी - सामुहिक आत्महत्या

Four Died from Same Family, कुचामनसिटी जिले के मौलासर थाना अंतर्गत नुवां गांव में दो सगी विवाहित बहनों और दो बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामल सामने आया है. इस सनसनीखेज घटना को लेकर पुलिस ने 6 लोगों को डिटेन कर जांच शुरू कर दी है.

Two real sisters committed suicide
दो सगी बहनें और दो बच्चों की संदिग्ध हालात में मौत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 20, 2024, 11:38 AM IST

Updated : Jan 23, 2024, 3:58 PM IST

कुचामनसिटी.राजस्थान मेंडीडवाना-कुचामन जिले के मौलासर थाना अंतर्गत नुवां गांव में शनिवार को एक बड़ी दर्दनाक घटना सामने आई, जिसमें दो सगी विवाहित बहनों और दो बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक बच्चों में एक बच्ची की उम्र 7 साल और दूसरे बच्चे की उम्र 4 साल है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. इस मामले में परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दोनों बहनों को प्रताड़ित करने और उनकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए मौलासर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है.

पुलिस की मानें तो नुवां गांव की रहने वाली दो सगी बहनें नाजिया और साजिया का एक ही परिवार में ससुराल है. दोनों बहनें जेठानी और देवरानी हैं. दोनों महिलाओं के पति 5 सालों से विदेश में कार्यरत हैं और लंबे समय से परिवार में गृह क्लेश और पारिवारिक विवाद हो रहा था, जिसके चलते दोनों बहनें तनाव में आ गईं. जिसके बाद शुक्रवार मध्य रात्रि ये घटना घटी. परिजनों को जब घटना का पता चला तो घर में कोहराम मच गया. वहीं, सूचना पर मौलासर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों के शवों को फंदे से उतार कर डीडवाना के राजकीय बांगड़ चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें-कोटा में UP की छात्रा ने की खुदकुशी, 3 दिन में दूसरी घटना

इस मामले में पुलिस ने मृतक बहनों के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, इस मामले में छह लोगों को डिटेन किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग दोनों बहनों को घर के एक कमरे में ही रखते थे. उन्हें मकान के दूसरे हिस्सों में आने-जाने की मनाही थी. इसके अलावा उन्हें घर में बार-बार मानसिक प्रताड़ना दी जाती थी. फिलहाल, पुलिस इस मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी हुई है.

Last Updated : Jan 23, 2024, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details