उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर जेल में कैदी की मौत, पत्नी का आरोप-जहर देकर मार दिया - PRISONER DIED IN JAIL

जेल अधीक्षक बोले- बंदी के सीने में तेज दर्द हुआ था. अस्पताल ले जाते समय हुई मौत.

सुलतानपुर में मौत
सुलतानपुर में मौत (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 27, 2024, 8:34 AM IST

सुलतानपुर : जिला जेल में पॉक्सो एक्ट के दोषी 50 वर्षीय कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. राजकीय मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जेल प्रशासन ने परिजनों को बंदी की मौत की सूचना दी. कैदी की पत्नी ने जेल में जहर देकर मारने का आरोप लगाया है.

कादीपुर इलाके के एक गांव निवासी राम मूरत (50 वर्ष) के विरुद्ध साल 2019 में पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज हुआ था. 6 दिसंबर 2023 को कोर्ट ने 7 साल कैद और 20 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई थी. राम मूरत एक साल से जेल में था. गुरुवार की शाम 5 बजे एकाएक उसकी हालत बिगड़ी. जेल प्रशासन ने उसे सिपाही दुर्गेश और अजय के साथ राजकीय मेडिकल कॉलेज भिजवाया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक की पत्नी सुनीता के अनुसार मुकदमे के पीड़ित परिवार ने डेढ़ लाख रुपये लिए थे. कहा था कि सुलह करेंगे, लेकिन बाद में सुलह नहीं किया. आज शाम को जेल वालों ने फोन कर पति की मौत की सूचना दी. पति को जेल में जहर देकर मारा गया.

वहीं जेल अधीक्षक प्रांजल अरविंद ने बताया कि जेल प्रशासन की माने तो बंदी को शाम में सीने में तेज दर्द हुआ था. जिला जेल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. कैदी रेप के केस में बंद था.

यह भी पढ़ें:सुलतानपुर में 12वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप, अकेली पीड़िता को पाकर पड़ोस के 2 युवकों ने की घिनौनी करतूत

यह भी पढ़ें:सुलतानपुर में युवती के हत्यारोपी की पुलिस से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details