सुलतानपुर : जिला जेल में पॉक्सो एक्ट के दोषी 50 वर्षीय कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. राजकीय मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जेल प्रशासन ने परिजनों को बंदी की मौत की सूचना दी. कैदी की पत्नी ने जेल में जहर देकर मारने का आरोप लगाया है.
कादीपुर इलाके के एक गांव निवासी राम मूरत (50 वर्ष) के विरुद्ध साल 2019 में पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज हुआ था. 6 दिसंबर 2023 को कोर्ट ने 7 साल कैद और 20 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई थी. राम मूरत एक साल से जेल में था. गुरुवार की शाम 5 बजे एकाएक उसकी हालत बिगड़ी. जेल प्रशासन ने उसे सिपाही दुर्गेश और अजय के साथ राजकीय मेडिकल कॉलेज भिजवाया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पत्नी सुनीता के अनुसार मुकदमे के पीड़ित परिवार ने डेढ़ लाख रुपये लिए थे. कहा था कि सुलह करेंगे, लेकिन बाद में सुलह नहीं किया. आज शाम को जेल वालों ने फोन कर पति की मौत की सूचना दी. पति को जेल में जहर देकर मारा गया.