बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में मरीज की मौत के बाद भड़का परिजनों का आक्रोश, नर्स को 5वीं मंजिल से फेंका नीचे - Uproar In Hospital In Nalanda

Death Of Patient In Nalanda: नालंदा में एक अस्पताल में मरीज की मौत होने पर जमकर हंगामा किया गया. मरीज की मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और वहां की एक नर्स को छत से नीचे फेंक दिया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Death Of Patient In Nalanda
नालंदा के अस्पताल में हंगामा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 27, 2024, 12:57 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां अस्पताल में मरीज की मौत पर परिजनों ने नर्स को 5 मंजिला मकान से सड़क पर फेंका दिया. महिला का निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा था, उसी दौरान हुई मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल किया. गुस्साए परिजनों ने क्लीनिक में पहले तोड़-फोड़ की, इतने से भी मन नहीं भरा तो वहां कार्यरत एक नर्स को ड्यूटी के दौरान 5 मंजिला छत से सड़क पर फेक दिया.

परिजनों ने 5 मंजिला बिल्डिंग से नर्स को फेका: घटना के बाद 112 आपातकाल सेवा की पुलिस ने घायल नर्स को इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ में भर्ती कराया. जहां वह इलाजरत है. घटना मुख्यालय बिहारशरीफ के खंदकपर मोहल्ले के एक निजी क्लीनिक की है. जख्मी नर्स पूनम कुमारी का कहना है कि उनके क्लीनिक में एक मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद मृतका के परिवार वालों ने 5वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया.

"एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल किया. तोड़फोड़ करने के बाद मृतका के परिवार वालों ने मुझे 5वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया."- पूनम कुमारी, जख्मी नर्स

महिला की मौत से नाराज थे परिजन: वहीं मृतका गुड़िया देवी के पति राजीव कुमार रंजन का आरोप है कि उसकी "पत्नी के पेट मे दर्द हुआ था, जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया. जहां अल्ट्रासाउंड कराने के बाद सफाई की बात कही गई. एटीएम से पैसा निकालने के लिए बाहर गए और जब पैसा लेकर वापस आए तो देखा कि गुड़िया देवी मृत पड़ी हुई है और हॉस्पिटल के सभी स्टाफ फरार हैं." उन्होंने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बिहार थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें-मोतिहारी में प्रसव के लिए भर्ती महिला और नवजात की मौत, परिजनों ने काटा बवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details