नूंह: जिला कारागार नूंह में करीब दो महीने से अधिक समय से बंद स्वास्थ्य विभाग नूंह के सेवानिवृत्त चालक खुर्शीद अहमद की मौत हो गई है. मौत के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं किया जा सका है. कैदी के मरने के मामले में न्यायिक जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह का पता लगाया जा सकेगा.
जानकारी के मुताबिक 28 मई 2024 को थाना पुनहाना के मुबारिकपुर के रहने वाले खुर्शीद पुत्र सफी मोहम्मद को 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया गया था. जो जिला जेल नूंह में बंद था. गुरुवार 28 मई को शाम करीब 6.45 बजे पर सांस लेने में परेशानी के चलते नल्हड़ अस्पताल नूंह में इलाज के लिए उसे भर्ती किया गया था. इलाज के दौरान करीब 7.30 बजे उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों को सूचित किया गया और उसके परिजन नल्हड़ अस्पताल नूंह पहुंचे.