छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुपेला सड़क हादसे में मौत के बाद फूटा परिजनों का गुस्सा, विरोध में किया चक्काजाम - Death in Supela road accident

Death in Supela road accident in Durg: दुर्ग के सुपेला में बुधवार रात हुए सड़क हादसे में एक शख्स की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने अवंतिबाई चौक पर घंटों चक्काजाम किया.

Death in Supela road accident in Durg
सुपेला सड़क हादसे में मौत

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 21, 2024, 8:00 PM IST

सुपेला सड़क हादसे में मौत के बाद फूटा परिजनों का गुस्सा

दुर्ग: दुर्ग के सुपेला में हुए सड़क हादसे में मृतक के परिवार को न्याय दिलाने को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने अवंतिबाई चौक पर चक्काजाम किया. ग्रामीणों के साथ मृतक के परिजनों ने भी विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपया मुआवजा दिया जाए. साथ ही मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए.

जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला जिले के सुपेला गदा चौक का है. बुधवार रात 10 से 11 बजे के बीच गदा चौक सुपेला से कोहका की ओर स्कूटी से जा रहे मणिराम को सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर दे मारी. हादसे में मणिराम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, स्कूटी सवार रूप राम गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि मृतक मणिराम टेंट का सामान पहुंचाने कोहका जा रहा था, तभी वह पिकअप की चपेट में आ गया और उसकी जान चली गई. मणिराम के परिवार में चार बेटियां और एक बेटा है. इनके मृत होने से परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है. हादसे के बाद आरोपी चालक फरार हो गया. इधर, हादसे से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने गुरुवार को अवंतिबाई चौक कोहका में चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म:वहीं, इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन और जिला अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाईश दी. हालांकि लोग नहीं माने. मौके पर पहुंचे एसडीएम लोकेश ध्रुव ने तात्कालिक सहायता के तौर पर 25000 रुपए पीड़ित परिवार को दिए. इसके साथ ही परिवार के किसी एक सदस्य को संविदा पर दैनिक वेतनभोगी के रूप में नौकरी देने का आश्वासन दिया. एसडीएम से मिले आश्वासन के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम समाप्त किया. वहीं, तीन घंटे के विरोध में सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही. इस दौरान कई वाहन कतार में खड़े नजर आए.

दुर्ग में फर्जी जाति प्रमाण पत्र का मामला, बीजेपी पार्षदों ने कांग्रेस पार्षद के खिलाफ की शिकायत
भिलाई में चाकूबाजी केस में सभी चार आरोपी गिरफ्तार
भिलाई में नेशनल हाईवे पर स्टंटबाजी पड़ी भारी, पांच गिरफ्तार, लायसेंस रद्द करने भेजी सिफारिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details