बैतूल : जिले में एक शादी समारोह के दौरान एक दुखद घटना घटित हुई है. यहां मेहंदी कार्यक्रम में शामिल हुए एक शिक्षक की डांस करने के बाद अचानक मौत हो गई. पेशे से टीचर संदीप ठाकरे परिजनों के साथ डांस कर रहे थे, उसके बाद जाकर कुर्सी पर बैठे और सिर पकड़ते हुए गिर गए. उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सामने आया मौत से ठीक पहले का वीडियो
जांच अधिकारी विजय बडोदे ने बताया, '' शिक्षक संदीप ठाकरे पिता विठ्ठल राव ठाकरे (46) निवासी सांई रेसीडेंसी की कल रात मौत हो गई थी. उनका पोस्टमॉर्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे.'' बता दें कि संदीप जब डांस कर रहे थे उस दौरान उनके एक परिजन ने उनका वीडियो बनाया, डांस के बाद वे जाकर एक कुर्सी पर बैठते हुए दिखते हैं, इसके ठीक बाद उनकी मौत हो जाती है.
सामने आया मौत से पहले का वीडियो (Etv Bharat) मिडिल स्कूल में टीचर थे संदीप
पुलिस के मुताबिक संदीप ठाकरे मंडई खुर्द में गवर्मेंट मिडिल स्कूल में टीचर थे. उनकी पत्नी विभा ठाकरे भी टीचर हैं. उन्हें जानने वाले लोगों के मुताबि वे बहुत ही व्यवहारिक व्यक्ति थे और सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रूचि रखते थे. वे गुरुवार को जैन दादाबाड़ी में एक वैवाहिक समारोह में मेहंदी रस्म मेंशामि हुए थे. रात लगभग 11 बजे परिजनों के साथ उन्होंने डांस किया और उसके बाद कुर्सी पर बैठते ही उनकी मौत हो गई.
8 दिन पहले भी हुई थी तकलीफ
परिजनों के मुताबिक शिक्षक संदीप को 8 दिन पहले भी इस तरह की तकलीफ हुई थी तब भी उन्हें डॉक्टरों को दिखाया था. निजी चिकित्सक का कहना है कि जब उन्हें अस्पताल लाया गया था तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. प्राथमिक जो लक्षण हैं वह कार्डियक अरेस्ट के लग रहे हैं फिर भी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
लाइफ स्टाल हो रही प्रभावित
डॉ. नूतन राठी ने कहती हैं, '' जिस तरह से कम उम्र में कार्डियक अरेस्ट के मामले सामने आ रहे हैं वो सीधे तौर पर बदली हुई लाइफ स्टाइल के कारण हैं. मानसिक तनाव, फिजिकल एक्टिविटी न होना, खाने में फास्ट फूड का अधिक उपयोग, हेल्दी फूड नहीं खाना, धूम्रपान, अल्कोहल का अत्यधिक सेवन इसके प्रमुख कारण हैं. जिम जाने वाले जिन लोगों को कार्डियक अरेस्ट आने की घटनाएं भी बढ़ रही हैं, इसके भी कई कारण है जिसमें कैपेसिटी से अधिक एक्सरसाइज करना, 6 पैक बनाने के लिए तरह-तरह के प्रोटिन पाऊडर का उपयोग करना, ब्लड प्रेशर नियंत्रण में न होना आदि.''