राजस्थान

rajasthan

युवक की मौत, डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप, जानें मामला - Death Due To Wrong Injection

कोटा में युवक की मौत हो गई है. युवक चिकित्सक को दिखाने गया था. परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

Published : 5 hours ago

इलाज के दौरान मौत
इलाज के दौरान मौत (फोटो ईटीवी भारत कोटा)

कोटा.शहर में एक 19 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई हो गई है. युवक शाम को चिकित्सक को दिखाने गया था, जहां पर ही उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद मृतक युवक के परिजनों ने चिकित्सक पर ही गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगा दिया है. इस मामले में सामने आ रहा है कि युवक की चार से पांच दिन पहले से तबीयत खराब थी. परिजनों ने चिकित्सक पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. साथ ही पुलिस को शिकायत भी दी है.

इस पूरे मामले पर मकबरा थाना अधिकारी वासुदेव सिंह का कहना है कि इस मामले में मर्ग दर्ज कर लिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और तब ही कुछ खुलासा हो पाएगा.

पढ़ें: 14 माह के शिशु की मौत, झोलाछाप डॉक्टर पर गलत इलाज का आरोप, दो दिन पहले ही क्लिनिक करवाया था बंद - Quack Doctor Fearless In Alwar

मृतक 19 वर्षीय तपन शर्मा किशोरपुरा इलाके में रहता था. मृतक यवुक के रिश्तेदार कौशल का कहना है कि तपन की तीन-चार दिनों से तबीयत खराब थी. उन्होंने आरोप लगाया है की तपन गुरुवार रात को 8:00 बजे के करीब पाटनपोल स्टेशन की क्लीनिक पर दिखाने गया था. चिकित्सक ने कुछ इंजेक्शन लिखे थे, जिन्हें वह पास के मेडिकल से लेकर आए थे. इसके बाद इंजेक्शन उसके लगाए गए और 5 मिनट में ही उसकी तबीयत बिगड़ गई व शरीर नीला पड़ गया. बाद में क्लिनिक पर ही उसकी मौत हो गई.

इस पूरे मामले में सामने आ रहा है कि युवक को बीते 4 से 5 दिनों से बुखार था और वह मेडिकल स्टोर से ही दवा खरीद कर खा रहा था. तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसने जांच करवाई थी, इसके बाद ही वह पाटनपोल स्थित चिकित्सक को दिखाने गया था. जहां पर ही उसको इंजेक्शन लगाया गया और इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details