भोजपुर:बिहार के भोजपुर में करंट लगने से एक शख्स की मौत हो गई. घटना जिले के चांदी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव की है. यह हादसा उस वक्त हुई जब बीच रास्ते में टूटकर गिरे 11 हजार हाई वोल्टेज बिजली की तार के चपेट में एक-एक कर 4 लोग आ गए. इस दौरान बिजली करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दो महिला समेत तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. जिन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भोजपुर में करंट से मौत:जानकारी के अनुसार सलेमपुर गांव निवासी चंद्र किशोर सिंह के घर के सामने 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर रास्ते में गिरा हुआ था. जिसे चंद्र किशोर सिंह ने टूटे हुए बिजली के तार को डंडे के सहारे हटाने का कोशिश कर रहा था करंट के चपेट में आ गए. यह देखकर उनकी मां देव कुमारी देवी की नजर पड़ी और चिल्लाते अपने बेटे को बचाने गई और भी तार के संपर्क में आ गई.
ग्रामीणों ने लाठी-डंडे के सहारे हटाया तार:वहीं -मां के आवाज सुन चंद्र किशोर सिंह की पत्नी रेणु देवी और बगल के पड़ोसी मुन्ना सिंह भी बचाने के लिए आगे बढ़ें और एक-एक कर चारों लोग धारा प्रवाहित तार की जद्द में आकर झुलस गए. आननफानन में ग्रामीणों ने लाठी-डंडे के सहारे किसी तरह से बिजली तार को हटाकर उन्हें बचाया और तुरंत सभी घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाएं. जहां मौजूद चिकित्सक ने जांच कर मुन्ना सिंह को मृत घोषित कर दिया.
"बिजली करंट से झुलसे चार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था. जिसमें एक व्यक्ति की मौत पहले ही हो चुकी थी.बाकि के घायल तीन लोगों का इलाज किया जा रहा है,जो फिलहाल खतरें से बाहर है."-डॉ ऋषि, चिकित्सक, सदर अस्पताल