छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में तेजी से फैल रहा डायरिया, पलारी में एक युवक की मौत - Summer disease havoc - SUMMER DISEASE HAVOC

बलौदाबाजार में तेजी से डायरिया फैल रहा है. यहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद डायरिया को लेकर लोगों में डर बढ़ गया है. दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग हालात कंट्रोल में होने का दावा कर रहा है.

SUMMER DISEASE HAVOC
बलौदाबाजार में तेजी से डायरिया फैल रहा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 27, 2024, 10:46 PM IST

Updated : May 27, 2024, 10:54 PM IST

बलौदाबाजार: डायरिया ने बलौदाबाजार मे परेशानी पैदा कर दी है. यहां का पलारी और बलौदी क्षेत्र डायरिया का हॉट स्पॉट बना हुआ है. सोमवार को पलारी में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वह युवक बीती रात से डायरिया से पीड़ित था लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

27 साल के गोपाल की हुई मौत: डायरिया से पीड़ित 27 साल के युवक गोपाल यादव की मौत सोमवार सुबह को हो गई. युवक को रात 1.30 बजे उल्टी दस्त की शिकायत हुई थी. उसके बाद से उसका घर पर ही इलाज चल रहा था. ज्यादा स्थिति बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. सुबह आठ बजे युवक की मौत हो गई.

पलारी में मौत के बाद हरकत में जिला प्रशासन: पलारी में डायरिया से मौत के बाद जिला प्रशासन की टीम गांव में पहुंची है. लगातार जांच पड़ताल की जा रही है. इलाके में सैंपल लेने का काम किया जा रहा है. पलारी के कई गांव में अब भी डायरिया से पीड़ित मरीज हैं. बलौदी गांव में अब तक 50 से अधिक लोग डायरिया से पीड़ित मिले हैं. बलौदी में सीएमएचओ डॉक्टर एमपी महिश्वर ने दौरा किया और स्थिति के काबू में होने का दावा किया.पलारी तहसील क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से अलग अलग गांव में डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है. सबसे पहले ग्राम पंचायत बलौदी में डायरिया फैला. उसके बाद पलारी में डायरिया फैल गया. अभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी में 25 से अधिक मरीज भर्ती हैं.

मौसम की वजह से भी बढ़ रही बीमारी: मौसम की वजह से भी बीमारी बढ़ रही है. कभी तेज गर्मी और कभी बारिश हो जा रही है. जिससे लोग सर्द गर्म का शिकार हो रहे हैं. इसके अलावा गर्मी में खान पान में बदलाव की वजह से भी लोग बीमार पड़ रहे हैं.

दुर्ग में डायरिया का प्रकोप, बोड़ेगांव बना बीमारी का हॉटस्पॉट

छत्तीसगढ़ में डायरिया के प्रकोप से हड़कंप, बलौदाबाजार के इस गांव में एक साथ 40 से ज्यादा लोग बीमार

Last Updated : May 27, 2024, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details