बलरामपुर: बलरामपुर में गुरु चरण मंडल नाम के युवक की पुलिस हिरासत के दौरान थाने में संदिग्ध मौत हो गई थी. इस केस में रविवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पूरे राज्य में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान बलरामपुर जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान विष्णुदेव साय सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. कांग्रेस प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कस्टडी में मौत पर साय सरकार को घेरा.
कब हुई थी घटना? : बलरामपुर पुलिस स्टेशन में बीते 24 अक्टूबर को जिला अस्पताल के कर्मचारी गुरू चरण मंडल की मौत हुई थी. पुलिस थाने के बाथरुम में उसकी लाश मिली थी. जिसके बाद से यह मामला लगातार सियासत के केंद्र में आ गया. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी बलरामपुर का दौरा किया और इस केस में पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए. गुरु चरण मंडल के परिजनों के लिए दीपक बैज ने एक करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की और परिवार के सदस्य के लिए नौकरी मांगी. दीपक बैज के बाद प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने भी मृतक के परिजन से मुलाकात की और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही.