दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जेएनयू में डीन ऑफ स्टूडेंट ने माना प्रस्ताव, आइशी घोष और मोहम्मद दानिश को जनरल बॉडी मीटिंग कराने के लिए किया नामित - जनरल बॉडी मीटिंग

Aishi Ghosh and Mohammad Danish nominated: जेएनयू की निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष और संयुक्त सचिव मोहम्मद दानिश को जेएनयू के स्कूलों में जनरल बॉडी मीटिंग कराने के लिए नामित कर दिया है. इससे पहले उन्होंने जनरल बॉडी मीटिंग पर सहमति देने के लिए 24 घंटे का समय दिया था.

Jawaharlal Nehru University
Jawaharlal Nehru University

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 17, 2024, 6:58 AM IST

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन ने जेएनयू छात्रसंघ (जेएनयूएसयू) पदाधिकारियों के गुरुवार को दिए 24 घंटे के अल्टीमेटम के बाद शुक्रवार को उनकी मांगें मान लीं. डीन ऑफ स्टूडेंट (डीओएस) प्रोफेसर मनुराधा चौधरी ने निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष और संयुक्त सचिव मोहम्मद दानिश को जेएनयू के स्कूलों में जनरल बॉडी मीटिंग कराने के लिए नामित कर दिया है. इस तरह 12 फरवरी को यूनिवर्सिटी जनरल बॉडी मीटिंग (यूजीबीएम) में लिए गए निर्णय को बरकरार रखा गया.

अब जनरल बॉडी मीटिंग कराने के बाद दोनों निवर्तमान छात्रसंघ पदाधिकारी, जेएनयू छात्रसंघ का प्रस्तावित चुनाव कराने के लिए चुनाव समिति का गठन करेंगे. डीओएस द्वारा अपनी मांग को पूरी कराने के बाद जेएनयूएसयू ने अपना वक्तव्य जारी करते हुए लिखा, प्रगतिशील संगठनों और छात्र समुदाय के एकजुट अथक संघर्ष के बाद, डीओएस को 12 फरवरी, 2024 को आयोजित यूनिवर्सिटी जनरल बॉडी मीटिंग के जनादेश को बरकरार रखने के लिए मजबूर किया गया है. एक स्वतंत्र छात्र चुनाव समिति के गठन के लिए स्कूल स्तर पर जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन किया जाएगा. हम पूरे छात्र समुदाय को एकजुट होकर यूनियन चुनाव की मांग करने के लिए बधाई देते हैं.

यह भी पढ़ें-जेएनयू यूजीबीएम में पूर्व की तरह चुनाव कराने के लिए प्रस्ताव पारित, छात्रों को चुनाव लड़ने के लिए मिलेगी दो साल की छूट

जेएनयूएसयू पदाधिकारियों ने कही थी हड़ताल की बात: बता दें कि डीओएस की ओर से गुरुवार को कोरम शीट सार्वजनिक करने की बात कही गई थी. तब जेएनयूएसयू के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया था कि विश्वविद्यालय प्रशासन चुनाव को टालने की कोशिश कर रहा है. इसके बाद छात्रों के हस्ताक्षर की कोरम शीट डीओएस कार्यालय पर चिपका दी गई और उन्हें स्कूल जनरल बॉडी मीटिंग पर सहमति देने के लिए 24 घंटे का समय दिया था. कहा गया था कि अगर वे सहमति नहीं देते हैं तो अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-जेएनयू छात्रसंघ चुनाव मामला: डीओएस द्वारा स्कूल जनरल बॉडी मीटिंग की नहीं दी गई स्वीकृति, तो छात्र करेंगे हड़ताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details