नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन ने जेएनयू छात्रसंघ (जेएनयूएसयू) पदाधिकारियों के गुरुवार को दिए 24 घंटे के अल्टीमेटम के बाद शुक्रवार को उनकी मांगें मान लीं. डीन ऑफ स्टूडेंट (डीओएस) प्रोफेसर मनुराधा चौधरी ने निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष और संयुक्त सचिव मोहम्मद दानिश को जेएनयू के स्कूलों में जनरल बॉडी मीटिंग कराने के लिए नामित कर दिया है. इस तरह 12 फरवरी को यूनिवर्सिटी जनरल बॉडी मीटिंग (यूजीबीएम) में लिए गए निर्णय को बरकरार रखा गया.
अब जनरल बॉडी मीटिंग कराने के बाद दोनों निवर्तमान छात्रसंघ पदाधिकारी, जेएनयू छात्रसंघ का प्रस्तावित चुनाव कराने के लिए चुनाव समिति का गठन करेंगे. डीओएस द्वारा अपनी मांग को पूरी कराने के बाद जेएनयूएसयू ने अपना वक्तव्य जारी करते हुए लिखा, प्रगतिशील संगठनों और छात्र समुदाय के एकजुट अथक संघर्ष के बाद, डीओएस को 12 फरवरी, 2024 को आयोजित यूनिवर्सिटी जनरल बॉडी मीटिंग के जनादेश को बरकरार रखने के लिए मजबूर किया गया है. एक स्वतंत्र छात्र चुनाव समिति के गठन के लिए स्कूल स्तर पर जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन किया जाएगा. हम पूरे छात्र समुदाय को एकजुट होकर यूनियन चुनाव की मांग करने के लिए बधाई देते हैं.