मकराना. मकराना शहर में सोमवार देर रात तीन युवकों पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दो अन्य को चोटें आई है.
थानाधिकारी राजेश डूडी ने बताया कि इमाम चौक गौड़ाबास से विश्वकर्मा मंदिर जाने वाले रास्ते पर सोमवार मध्य रात्रि तीन लड़कों पर सरियों और पत्थरों से हमला कर दिया गया. पुलिस में दी रिपोर्ट के अनुसार इमाम चौक के अहमद राजा पुत्र मुख्तार अहमद गैसावत अपने दो दोस्तों साजिद पुत्र जहीर अहमद व मोहम्मद आसिफ पुत्र जमील अहमद के साथ किसी काम से जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में गोपाल सोनी नाम के व्यक्ति सहित 5-7 अन्य लोगों ने तीनों लड़कों पर लोहे के सरिया व पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया. इससे एजाज अहमद के नाक के ऊपर गहरा कट लग गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ ही उसके दोस्त साजिद पुत्र जहीर अहमद व मोहम्मद आसिफ पुत्र जमील अहमद को भी गंभीर चोटें आई है.