राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्कूल के दरवाजों पर लटकी मिली मरी मछलियां, छात्रों ने लगाया जाम, शिक्षा मंत्री ने दर्ज कराया केस - Students Protest In Bundi - STUDENTS PROTEST IN BUNDI

बूंदी जिले के देई कस्बे में सोमवार को असामाजिक तत्वों ने एक स्कूल के दरवाजों पर मरी हुई मछलियां लटका दीं, जिस्से गुस्साए छात्रों ने सड़क पर जाम लगा दिया. पुलिस की समझाइश के बाद छात्रों ने जाम खोला. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर शिक्षकों ने थाने में मामला दर्ज कराया है.

Students Protest In Bundi
स्कूल के दरवाजों पर लटकी मिली मरी हुई मछलियां

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 23, 2024, 7:46 AM IST

Updated : Apr 23, 2024, 12:52 PM IST

बूंदी. जिले के देई कस्बे में सोमवार को असामाजिक तत्वों ने शिक्षा के मंदिर यानी विद्यालय के दरवाजों पर मरी हुई मछलियां लटका दीं और बरामदे में मांस के टुकड़े भी डाल दिए. इससे छात्रों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया व देई बांसी मार्ग पर जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग सहित स्थानीय प्रशासन को घटनाक्रम से अवगत करवाया. पुलिस की समझाइश के बाद छात्रों ने जाम हटाया. स्कूल के अध्यापक मुकेश जोशी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. जाम की सूचना पर देई एसएचओ युद्धवीर सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीण व छात्रों से समझाइश की. बाद में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. थानाधिकारी युद्धवीर सिंह ने बताया कि स्कूल प्रशासन की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ग्रामीण लोकेश गुर्जर ने बताया कि देई के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थी सुबह जब स्कूल पहुंचे तो स्कूल के कमरों के दरवाजों पर मरी हुई मछलियां लटकी देख सब दंग रह गए. स्कूल का स्टाफ भी यह माजरा देख सकते में आ गया. गुर्जर का कहना है कि स्कूल में स्थानीय स्तर की परीक्षा चल रही है. शिक्षा के मंदिर में असामाजिक तत्वों की हरकत से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है. इस कृत्य के लिए दोषी लोगों की पहचान कर ठोस कार्रवाई होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें-डीडवाना में मिड डे मील के तहत बच्चों को पिलाया जा रहा एक्सपायरी डेट का दूध, ऐसे हुआ खुलासा - Expired milk fed in Didwana

शिक्षा मंत्री ने लिया संज्ञान : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में असामाजिक तत्वों की ओर से मांस के टुकड़े फेंकने और परिसर में गंदगी करने के मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. शिक्षा मंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिस पर जिला शिक्षा अधिकार राजेंद्र कुमार व्यास ने मौके पर जाकर मामले की जांच कर संबंधित पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए. इस केस की जांच मुख्य आरक्षी पारस राम गुर्जर को सौंपी गई है.

Last Updated : Apr 23, 2024, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details