बूंदी. जिले के देई कस्बे में सोमवार को असामाजिक तत्वों ने शिक्षा के मंदिर यानी विद्यालय के दरवाजों पर मरी हुई मछलियां लटका दीं और बरामदे में मांस के टुकड़े भी डाल दिए. इससे छात्रों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया व देई बांसी मार्ग पर जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग सहित स्थानीय प्रशासन को घटनाक्रम से अवगत करवाया. पुलिस की समझाइश के बाद छात्रों ने जाम हटाया. स्कूल के अध्यापक मुकेश जोशी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. जाम की सूचना पर देई एसएचओ युद्धवीर सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीण व छात्रों से समझाइश की. बाद में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. थानाधिकारी युद्धवीर सिंह ने बताया कि स्कूल प्रशासन की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
ग्रामीण लोकेश गुर्जर ने बताया कि देई के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थी सुबह जब स्कूल पहुंचे तो स्कूल के कमरों के दरवाजों पर मरी हुई मछलियां लटकी देख सब दंग रह गए. स्कूल का स्टाफ भी यह माजरा देख सकते में आ गया. गुर्जर का कहना है कि स्कूल में स्थानीय स्तर की परीक्षा चल रही है. शिक्षा के मंदिर में असामाजिक तत्वों की हरकत से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है. इस कृत्य के लिए दोषी लोगों की पहचान कर ठोस कार्रवाई होनी चाहिए.