झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्लास्टिक में लिपटी लाश फेंककर अपराधी फरार, धारदार हथियार से की गई है हत्या - Dead body found in Giridih - DEAD BODY FOUND IN GIRIDIH

गिरिडीह के पीरटांड में एक व्यक्ति की लाश मिली है. जिसकी लाश मिली है उसकी हत्या की गई है. मृतक की पहचान पचम्बा थाना इलाके के कृष्णानगर 28 नंबर गली निवासी अनिल यादव के तौर पर की गई है.

DEAD BODY FOUND IN GIRIDIH
प्रतीकात्मक तस्वीर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 6, 2024, 8:54 PM IST

गिरिडीह: पीरटांड थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित पालगंज-खेताडाबर मार्ग स्थित खुखरा मोड़ के पास एक व्यक्ति की लाश मिली है. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन बॉडी पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं. ऐसे में यह कहा जा रहा है कि किसी ने हत्या कर शव को प्लास्टिक से बांधकर जंगल में फेंका है.

मामले की सूचना डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार को मिली. एसडीपीओ द्वारा एसपी को पूरी घटना से अवगत कराते हुए पीरटांड पुलिस को मौके पर जाने का निर्देश दिया. जिसके बाद पीरटांड थाना प्रभारी गौतम कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेते हुए अग्रतर कार्रवाई शुरू की.

बताया जाता है कि मंगलवार शाम को मवेशी चरा रहा एक चरवाहे ने देखा कि एक वाहन मार्ग से गुजरा. थोड़ी देर में चरवाहा जब सड़क की तरफ बढ़ा तो देखा कि सड़क के किनारे जंगल में एक लाश फेंकी हुई है. लाश प्लास्टिक से बांध कर फेंकी गई है. इसके बाद इलाके में हल्ला हुआ तो पुलिस को सूचित किया गया. पीरटांड थाना प्रभारी पहुंचे. शव को नजदीक से देखा गया. यहां मृतक के गर्दन समेत शरीर के कई हिस्से में धारदार हथियार से वार के निशान मिले.

जांच के बाद मृतक की हुई पहचान

मृतक ने हाथ की उंगलियां में सोने-चांदी के रत्नजड़ित कई अंगूठियां पहन रखी थीं. जांच के बाद बता चला कि पचम्बा थाना इलाके के कृष्णानगर 28 नंबर गली निवासी अनिल यादव है.

हो रही है पड़ताल: एसडीपीओ
डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार ने कहा कि किसी वाहन द्वारा शव को सड़क के किनारे जंगल क्षेत्र में फेंका गया है. हालांकि शव को फेंक कर भाग रहे वाहन को देखा गया है. ऐसे में इसमें आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

बोकारो में दिनदहाड़े युवक की हत्या, अपराधियों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से काट डाला - Murder In Bokaro

रांची में दारोगा की गोली मारकर हत्या, स्पेशल ब्रांच में थे कार्यरत - Sub Inspector shot dead in Ranchi

ABOUT THE AUTHOR

...view details