रामगढ़ः दो थाना क्षेत्र के विवाद में बरकाकाना रेलवे साइडिंग के पास खुले आसमान के नीचे पिछले दो दिनों से अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था. जब इस मामले को ईटीवी भारत ने उठाया तो बरकाकाना जीआरपी ने इस पर संज्ञान लिया. सोमवार को बरकाकाना जीआरपी की टीम अपनी गाड़ी लेकर पहुंची और शव को उठाकर पोस्टमार्टम हाउस ले आई है. हालांकि अब तक शव की पहचान नहीं हो पायी है.
सीमा विवाद में दो दिनों तक पड़ी रही लाश
बताते चलें कि बरकाकाना रेल थाना और बरकाकाना जिला पुलिस के बीच सीमा विवाद में शनिवार से रेलवे साइडिंग के पास डेड बॉडी पड़ी थी. दोनों थाना की पुलिस एक-दूसरे की सीमा बताते हुए शव नहीं उठा रही थी. इस कारण शव सड़ने लगा था. इस कारण आसपास दुर्गंध फैलने लगा था और लोगों को परेशानी हो रही थी. मामले की जानकारी मिलने के बाद ईटीवी ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद जीआरपी हरकत में आई और शव को उठाया गया. वहीं मामले के बाद पुलिस को-ऑर्डिनेशन पर भी सवाल उठे थे.
शव की शिनाख्त में जुटी जीआरपी
इस संबंध में बरकाकाना रेल जीआरपी थाना के प्रभारी मनोहर बरला ने बताया कि हमारा सीमा क्षेत्र नहीं था. वहीं बरकाकाना पुलिस शव को नहीं उठा रही थी. दो दिनों तक शव यूं ही पड़ा था. इसके बाद हमने सोमवार को शव को उठाकर पोस्टमार्टम के भिजवा दिया है. अभी शव की पहचान नहीं हो पाई है. शव की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है. आसपास के थानों से संपर्क किया जा रहा है.