कोरबा :बिलासपुर कोरबा मार्ग के सिल्ली गांव मोड़ पर शुक्रवार की सुबह एक युवक की लाश मिलने से सनसनी मच गई. मौत को संदिग्ध बताते हुए परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाया और ग्रामीणों ने दो रास्तों पर चक्का जाम कर दिया. मामले को बिगड़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश देकर 3 घंटे बाद जाम खुलवाया. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
रतनपुर से लौट रहा था युवक :कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निरधि निवासी विनय कश्यप बिलासपुर जिले के रतनपुर स्थित हाईस्कूल चौक के पास एव्ही नामक मोबाइल दुकान चलाता था. वह रोज अपने घर से दुकान आना-जाना करता था. गुरुवार रात 9:15 में वह मोबाइल दुकान बंद कर घर जाने के लिए बाइक से निकला, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा. फोन लगाने पर मोबाइल रिसीव भी नहीं कर रहा था.
नाराज परिजनों ने किया चक्काजाम (ETV Bharat)
सड़क किनारे मिली लाश : परिजन चिंतित होकर विनय को ढूंढने निकले. पूरी रात परिजन खोजबीन करते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. शुक्रवार सुबह सडक से गुजर रहे राहगीरों ने सिल्ली मोड़ के पास सड़क के नीचे बाइक समेत एक युवक की खून से लथपथ लाश पड़ी देखी, जिसकी पहचान विनय के रूप में हुई.
3 घंटे तक जाम रखी सड़क : इस मामले में युवक की हत्या होने के संदेह में बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. इसके बाद परिजन और ग्रामीणों ने बिलासपुर कोरबा मार्ग और बिलासपुर पेंड्रा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. और ग्रामीणों को समझाइश दी. लगभग तीन घंटे तक जाम रहने के बाद पुलिस ने सड़क को खुलवाया और यातायात सामान्य हुआ.
पुलिस पर परिजनों के गंभीर आरोप : मृतक विनय कुमार के मामा सुखसागर कश्यप का कहना है कि जिस स्थान पर युवक की लाश मिली है. वह रतनपुर और पाली थाना का सीमावर्ती क्षेत्र है. सीमा विवाद के चक्कर में पुलिस रिपोर्ट लिखने से कतराती है. पाली वाले कहते हैं कि रतनपुर का मामला है, रतनपुर वाले कहते हैं कि यह पाली का मामला है.
यह बेहद असुरक्षित स्थान है, मुझे भी कई बार यहां पर असामाजिक तत्वों ने दौड़ाकर लूटपाट का प्रयास किया था. छोटे-मोटे मामलों की शिकायत करने पर पुलिस एक्शन नहीं लेती. मौजूदा मामले में भी मृतक युवक और उसके पिता की कुछ समय पहले आपसी रंजिश के चलते पिटाई की गई थी. तब भी मामला दर्ज हुआ था. मृतक की हत्या की गई है. यह पुरानी रंजिश के कारण हुआ है : सुखसागर कश्यप,मृतक विनय कुमार के मामा
पुलिस हर पहलू की कर रही है जांच :एडिशनल एसपी नेहा वर्मा ने बताया कि सड़क किनारे युवक की लाश मिली है. संदिग्ध परिस्थितियों में होने के कारण फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया है. परिजनों की कुछ मांग थी, जिसके कारण कुछ समय तक जाम लगा था, जिसे खुलवा लिया गया है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.