बेतियाः बिहार के बेतिया के शिकारपुर थाना क्षेत्र से 2 दिन पहले गायब हुए एक युवक का शवमिला है. युवक की हत्या कर उसके शव को झाड़ी में फेंक दिया गया था. मृतक के पिता ने दो दिन पहले 5 फरवरी को थाने में अपने बेटे के अगवा होने का आवेदन दिया था.
20 वर्षीय युवक का शव बरामदः घटना मनुआपुल ओपी थाना क्षेत्र की है, जहां कल देर शाम हरिजन पट्टी के पीछे सारेह में झाड़ी में एक 20 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ. शव की सूचना मिलने के बाद मौके पर मनुआपुल ओपी पुलिस पहुंची. पुलिस ने जब जांच प्रक्रिया आगे बढ़ाई तो युवक की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के सतवरिया निवासी 20 वर्षीय आशीष कुमार, पिता लगन प्रसाद के रूप में हुई. युवक अपनी नानी के घर शिकारपुर थाना क्षेत्र धोहवा में रहता था.
बहन को पऱीक्षा दिलाने गया था युवकः परिजनों के मुताबिक आशीष कुमार 5 फरवरी को सतवरिया से अपनी बहन को परीक्षा दिलवाने नरकटियागंज हाई स्कूल लेकर गया था. उसी वक्त से वह गायब है. देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों के द्वारा शिकारपुर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया. इधर शिकारपुर थाना पुलिस मामले की जांच ही कर रही थी कि इस बीच कल 7 फरवरी की देर शाम आशीष का शव बरामद हुआ. पुलिस के मुताबिक युवक की गला काटकर हत्या की गई है.