ऋषिकेश: हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाईवे के पास तीन दिन बार फिर से युवक की लाश मिली है. लाश सड़ी गली अवस्था में थी. मृतक की अभीतक शिनाख्त नहीं हो पाई है और न ही उसकी मौत के कारण पता चल पाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गुरुवार 9 मई सुबह कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि हरिद्वार देहरादून नेशनल हाईवे पर छिद्दरवाला के पास खाली प्लॉट में युवक की सड़ी गली लाश पड़ी है. सूचना मिलते ही प्रशिक्षु आईपीएस और रायवाला थाना प्रभारी जितेंद्र चौधरी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे.
पुलिस ने मौके पर मौजूद आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन मृतक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई. मृतक की उम्र करीब 40 साल के आसपास लग रही है. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स भेज दिया है. पुलिस ने शव मिलने की जानकारी आसपास के सभी थाना क्षेत्र में भी भेज दी है.
पुलिस का प्रयास है कि जल्द से जल्द मृतक की शिनाख्त की जाए. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को भी खंगालना शुरू कर दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. हालांकि पुलिस अभी अपने स्तर पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है. बता दें की बीती 6 मई को रायवाला थाना क्षेत्र में ही तीन पानी पुलिया के पास युवती का गला रेता हुआ शव बरामद हुआ था, जिसकी शिनाख्त उत्तराखंड पुलिस के दारोगा की बेटी के रूप में हुई थी.
पढ़ें--