बरेली :जिले के थाना फतेहगंज पश्चिमी में बेटी के जन्मदिन के लिए सामान लेने गए युवक का शव कस्बे से कुछ दूरी पर नेशनल हाईवे स्थित राधाकृष्ण मंदिर के पास संदिग्ध हालात में मिला. परिजनों ने एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र के चिटौली निवासी कमल मौर्या ने बताया कि उनके बड़े भाई रामबाबू मौर्या (35) की बड़ी बेटी नैना का 25 जनवरी को जन्मदिन था. शाम 6 बजे रामबाबू जन्मदिन के लिए फतेहगंज पश्चिमी बाजार से सामान लेने के लिए गए थे. देर रात तक वापस न आने पर परिजनों ने काफी तलाश किया पर उसका पता नहीं चला. शुक्रवार दोपहर बाद परिजनों को सूचना मिली कि रामबाबू का शव राधाकृष्ण मंदिर के पास जंगल में रोड से 50 मीटर दूर पर पड़ा है. बाइक रोड किनारे पर पड़ी थी. रामबाबू के चेहरे और सिर में चोट के निशान मिले हैं. परिजनों ने बताया कि यदि सड़क हादसा होता तो बाइक में भी टूटफूट होती. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रामबाबू की मौत के बाद से पत्नी जावित्री, बेटी नैना और पायल का रो-रोकर बुरा हाल है.