राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शिवदासपुरा इलाके में हत्या कर युवक की लाश फेंकी, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस - young man dead body found

जयपुर के​ शिवदासपुरा इलाके में एक युवक की लाश मिली है. शव पर चोट के निशान हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है.

dead body of young man found in Shivdaspura
शिवदासपुरा इलाके में मिली युवक की लाश

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 9, 2024, 8:29 PM IST

चाकसू (जयपुर). शिवदासपुरा थाना इलाके में हत्या कर एक युवक की लाश फेंकने का मामला सामने आया है. सिर फोड़कर युवक को मारने के बाद शव को ठिकाने लगाया गया. कंबल से शव को ढककर हत्यारे फरार हो गए.

शिवदासपुरा एसएचओ रणजीत सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान कमल (35) पुत्र किशोर जोनवाल निवासी नयापुरा कोटा के रुप में हुई है. वह मानसरोवर स्थित एक होटल में सफाई का काम करता था. पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया कि उसके सिर पर भारी वस्तु से वार किया गया है. हाथ-पैर के साथ शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान मिले हैं. सिर फोड़कर हत्या के बाद शव को ठिकाने लगा दिया गया. दूसरी जगह मारने के बाद हत्यारे किसी वाहन में लाश को यहां फेंककर चले गए. पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ें:रेलवे स्टेशन के शौचालय में मिली युवक की लाश, नहीं हुई शिनाख्त

बता दें कि दो दिन पूर्व गुरुवार शाम करीब 6.30 बजे प्रहलादपुरा रिको एरिया महल रोड के पास सुनसान जगह युवक की लाश मिली थी. कंबल से ढकी मिली लाश के पास उसके कपड़े भी पड़े हुए थे. बदबू उठने पर लोगों को कंबल से ढकी लाश होने का पता चला. लाश मिलने का पता चलने पर लोगों में दहशत फैल गई. शिवदासपुरा पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौका-मुआवना कर शव को कब्जे लेकर महात्मा गांधी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details