छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई के सुपेला में रेलवे ट्रैक पर मिली युवक युवती की डेड बॉडी - DEAD BODY ON RAILWAY TRACK

पुलिस ने शक जताया है कि दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी है.

DEAD BODY ON RAILWAY TRACK
सुपेला में मिली लाश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 27, 2024, 3:56 PM IST

Updated : Dec 27, 2024, 4:13 PM IST

भिलाई: सुपेला थाना इलाके से युवक और युवती की लाश पुलिस ने बरामद की है. पुलिस के मुताबिक दोनों के शव रेलवे ट्रैक से बरामद हुए हैं. शुरुआती जांच में आत्महत्या किए जाने की बात सामने आ रही है. पुलिस का कहना है कि दोनों के शव सुपेला अंडरब्रिज के पास डाउन लाइन पर मिले हैं. बरामद शवों की हालत काफी खराब है. पुलिस ने मृतक युवक युवती के शवों की पहचान कर ली है. युवक युवती दोनों भिलाई के ही रहने वाले हैं.

रेलवे ट्रैक पर मिली युवक युवती की लाश: पुलिस के मुताबिक मृतक युवती भिलाई के चरोदा की रहने वाली है जबकी युवक भिलाई अस्पताल के पास का रहने वाला है. दोनों ने खुदकुशी क्यों की इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. युवती प्राइवेट जॉब करती थी और लड़का शेयर मार्केट का काम करता था. पुलिस को शक है कि दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी है. मृतक युवक पहले से शादी शुदा रहा.

सुपेला में मिली लाश (ETV Bharat)

पुलिस के सूचना मिली कि युवक युवती की लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ी है. शवों का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए डेड बॉडी को भिजवा दिया गया है. लोगों का कहना है कि सुसाइड केस है. जांच जारी है. - सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

मृतक शेयर मार्केट का करता था काम:युवक युवती ने जान क्यों दी इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. दोनों पहले से एक दूसरे को जानते थे ये भी जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस युवक युवती के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है.

पुलिस आरक्षक मौत मामले में गर्माई राजनीति,भूपेश बघेल का सरकार पर गंभीर आरोप
सुसाइड के बाद वीएचपी का धर्मांतरण का आरोप, पुलिस ने शुरुआती जांच में किया इनकार
बिलासपुर में दिव्यांग छात्रा ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
Last Updated : Dec 27, 2024, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details